अगले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में बड़ा उछाल आने वाला है, क्योंकि मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसे ब्रांड अपनी ईवी लॉन्च करेंगी
भारतीय बाजार में कैलेंडर वर्ष 2024 में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होंगी और यहाँ हमने उन मॉडलों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें पहले ही परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। हमारी लिस्ट में मारुति सुजुकी ईवीएक्स से लेकर टाटा कर्व ईवी तक शामिल है। आइए इन आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी ईवीएक्स
सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी और हाल ही में जापान मोबिलिटी शो में कॉन्सेप्ट का अधिक विकसित संस्करण प्रदर्शित किया गया था। ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्ट भी किया जा रहा है और 2025 में बिक्री से पहले 2024 के अंत में इसके डेब्यू होने की संभावना है। दावा किया गया है कि इसकी रेंज 550 किमी से अधिक होगी।
2. महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 और बीई.05
महिंद्रा XUV.e8 को आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि BE.05 अक्टूबर 2025 में आएगी। पहली इलेक्ट्रिक कार XUV700 पर आधारित होगी, जबकि बाद वाली ईवी समर्पित स्केटबोर्ड ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी से होगा। उम्मीद है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 500 किमी से अधिक होगी।
3. हुंडई क्रेटा ईवी
मौजूदा हुंडई क्रेटा की बॉडी का इस्तेमाल कुछ समय पहले भारत में इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के परीक्षण के लिए किया गया था। यह अभी तक अज्ञात है कि स्थानीय रूप से निर्मित क्रेटा ईवी बिल्कुल नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी या फिर नहीं। हुंडई ने आने वाले वर्षों में जीरो-एमीशन सेगमेंट के अंदर प्रवेश करने की योजना बनाई है और इस प्रकार एक मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की संभावना है।
4. टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स ने पिछले साल अविन्या ईवी कॉन्सेप्ट के साथ कर्व कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था। कर्व का क्लोज़-टू-प्रोडक्शन संस्करण 2023 ऑटो एक्सपो में शुरू हुआ और उपरोक्त मॉडलों की तरह, इसे भी भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा कर्व एसयूवी कूप को पहले ईवी रूप में बेचा जाएगा जबकि इसका आईसीई संस्करण इसके तुरंत बाद पेश किया जाएगा।
कर्व अगले साल घरेलू निर्माता के लिए प्रमुख लॉन्च में से एक होगा। पंच ईवी के साथ-साथ हैरियर ईवी भी पाइपलाइन में है। इलेक्ट्रिक कर्व में एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है और इसे कई बैटरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।