फेस्टिव सीजन में ये 5 कंपनियां अपने Two-Wheeler पर दे रही हैं छूट

hero hf deluxe

यहां आपको 5 कंपनियों की ओर से अपने टूव्हीलर की खरीद पर दिए जा रहे छूट के बारे में बताया जा रहा है

भारत में फेस्टिव सीजन दस्तक दे चुका है और इसे देखते हुए भारत की लगभग दो पहिया निर्माता कंपनियों ने कमर कस ली है। अपने विभिन्न बाइक्स की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं। कंपनियां यह कदम अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए उठा रही है ताकि फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा खरीरदारों को लुभाया जा सके।

इधर कई खरीरदार भी फेस्टिव सीजन में वाहनों को खरीदने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं और वे यह भी देखते हैं कि क्या कोई कंपनी वाहनों की खरीद पर कोई विशेष ऑफर दे रही है। इसलिए हम इस लेख में आपको 5 कंपनियों की ओर से अपने टूव्हीलर की खरीद पर दिए जा रहे छूट के बारे में बताने जा रहे हैः

1.सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle)

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) अपने स्कूटर्स पर 1,500 रुपये की कीमत की फ्री एक्सेसरीज दे रही है। इसके अलावा कंपनी बाइक की खरीद पर ग्राहकों को 3,000 रुपये की कीमत की फ्री एक्सेसरीज दे रही है।

BS6 Suzuki Gixxer

ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। कंपनी की तरफ से स्कूटर्स पर दिए जा रहे फ्री एक्सेसरीज में नया पिलियन फूटरेस्ट सेट, वाइजर, एप्रॉन-माउंटेड यूएसबी चार्जर, फ्लोर मैट, बॉडी कवर, सीट कवर आदि शामिल है, जबकि मोटरसाइकिल के लिए सैडल बैग, बम्पर ब्रैकेट, अंडर काउल सेट, टैंक पैड टेप, सीट कवर जैसे एक्सेसरीज मिल रहे हैं।

2.टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

इस फेस्टिव सीजन में टीवीएस मोटर कंपनी  की फ्लैगशिप बाइक अपाचे आरआर 310 को 7.7 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर महज 5,000 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। आरटीआर लाइनअप को कुछ बैंकों के कार्ड पर 5,000 रुपये तक के 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ दिया जा रहा है।

Tvs apache rtr 2004v

खरीददारों के पास कम डाउन पेमेंट स्कीम और कम ब्याज दर के लोन का विकल्प भी हैं, जिनकी ईएमआई 2,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा टीवीएस पहले तीन ईएमआई में 50 प्रतिशत की कटौती की भी पेशकश दे रही है।

3.बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

बजाज ऑटो अपनी एंट्री लेवल की बाइक प्लेटिना 100 और  प्लेटिना 110 एच गियर की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत खरीददार प्लेटिना ड्र्म ब्रेक की खरीद पर  1,600 रूपए की नकद छूट और डिस्क वेरिएंट की खरीद पर 2,800 रूपए की नकद छूट पा सकते हैं, जबकि प्लेटिना 110 एच गियर की खरीद पर 2,500 रूपए तक की छूट मिल रही है।

Bajaj Platina

कंपनी Pulsar 125 की खरीद पर भी 2,000 रूपए से लेकर 2,500 रूपए तक की छूट दे रही है। यह देसी मोटरसाइकिल निर्माता वर्तमान में देश भर में सभी बजाज मोटरसाइकिल की खरीद पर स्टैंडर्ड के रूप में 5 साल की वारंटी के साथ पेश कर रही है।

4.होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने हाल ही में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए सुपर 6 ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत 11,000 रूपए की बचत की जा सकती है। कंपनी का यह ऑफर होंडा सीबी शाइन, एक्टिवा 6 जी और एक्टिवा 125 पर भी लागू है।

2020-Honda-CB-Shine-SP-125

इसके तहत कंपनी बाइक या स्कूटर की खरीद पर वाहन की कीमत का 100 प्रतिशत फाइनेंस 7.99 प्रतिशत की दर से दे रही है और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पेटीएम से भुगतान करने पर 50 प्रतिशत की EMI ऑफर दे रही है।

5.हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)

हीरो मोटोकॉर्प अपने टूव्हीलर की खरीद पर 3,000 हजार से लेकर 7000 रुपये तक की छूठ दे रही है, जबकि इईस दौरान हीरो की बाइक या स्कूटर को किस्तों पर खरीदा जा सकता है, जिसकी डाउन पेमेंट 4999 रुपये से शुरू है और ब्याज दर 6.99 फीसदी रहेगी। हीरो Xtreme 160R और XPulse 200 की खरीद पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट का फायदा लिया जा सकता है।

Hero Splendor

इस बेनिफिट में 3000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप, 2000 रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप और 2000 रुपये तक का कॉरपोरेट टॉप अप बेनिफिट शामिल है। हीरो की अन्य बाइक्स पर 3100 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट लागू हैं, जिसमें 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप शामिल है। इसके तहत स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर iSmart, HF डीलक्स, पैशन प्रो और ग्लैमर को खरीदा जा सकता है।