2024 में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ जैसे लोकप्रिय ब्रांड अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं
इस साल कई नई कारों को लॉन्च किया गया है और भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार अगले साल यानी 2024 में कई नए यात्री कारों के आगमन का गवाह बनेगा। हमारी सूची में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से लेकर नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट तक शामिल हैं।
1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 की शुरुआत में हुंडई फेसलिफ्टेड क्रेटा को पेश करेगी और इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को कई बड़े अपडेट मिलने वाले हैं। ये लोकप्रिय एसयूवी कंपनी की नवीनतम सेंसियस स्पोर्टीनेस स्टाइलिंग लैंग्वेज पर आधारित होगी। ये पूरी तरह से नए डिजाइन वाले इंटीरियर के साथ आएगी, जबकि फीचर्स लिस्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाला एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा।
2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बढ़ते कंपटीशन के अनुरूप, किआ अगले साल की शुरुआत में अपडेटेड सोनेट लाएगी। हाल ही में लीक हुए चीन-स्पेक मॉडल की तुलना में, इसमें कॉस्मेटिक और केबिन के अंदर बड़े संशोधन होंगे, जबकि 1.2 लीटर NA पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन जारी रहेंगे।
3. टाटा कर्व
टाटा कर्व को 2024 की पहली छमाही में 500 किमी से अधिक की दावा की गई ड्राइविंग रेंज के साथ ईवी के रूप में पेश किया जाएगा, जबकि हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी मध्यम आकार की एसयूवी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए इसे आईसीई संस्करण भी मिलने वाला है। ये संभवतः नए 1.5 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन से लैस होगी।
4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट और 5-डोर थार
महिंद्रा अगले साल भारत में कम से कम 5 बिल्कुल नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन प्रमुख आकर्षण निस्संदेह फेसलिफ्टेड एक्सयूवी300 और 5 दरवाजों वाली थार होंगी। दोनों एसयूवी को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और वे 2024 की पहली छमाही में आ जाएंगी। अपडेटेड एक्सयूवी300 में एक्सयूवी700 से प्रेरणा लेते हुए एक नया एक्सटीरियर होगा, जबकि बड़े व्हीलबेस वाली थार 3-डोर थार वाले मॉडल की तुलना में अधिक व्यावहारिक और विशाल होगी।
5. नई जेनेरशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अगले साल नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर को भी पेश करेगी। जापान मोबिलिटी शो 2023 में स्विफ्ट कॉन्सेप्ट को देखने से पता चलता है कि नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट कई बदलावों के साथ पेश की जाएगी। इसमें 1.2 लीटर जेड-सीरीज तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा।