बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च होंगी ये 4 लोकप्रिय हैचबैक और सेडान, यहाँ देखिए लिस्ट

2023 honda accord
2023 honda accord

मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर को अगले साल बड़े पैमाने पर अपडेट मिलेगा, जबकि हुंडई i20 और होंडा अमेज सेडान में भी बदलाव होने वाले हैं

कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में लोग काफी रुचि रखते हैं। ये कारें मौजूदा समय में भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई आई20 जैसी लोकप्रिय हैचबैक के साथ-साथ मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान निकट भविष्य में अपडेट के साथ पेश की जाने वाली हैं। अपने इस लेख में हम आने वाली कारों के बारे में जानेंगे।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

2024 की शुरुआती महीनों में वैश्विक शुरुआत के बाद मारुति सुजुकी द्वारा पहली छमाही में भारत में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट के लॉन्च करने की उम्मीद है। इसमें दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट फेसिया और एकदम नया रियर होगा, जबकि पिलर-माउंटेड दरवाजे के हैंडल को पारंपरिक दरवाजे के हैंडल से बदल दिया जाएगा। इसमें संशोधित इंटीरियर के साथ नया हाइब्रिड इंजन भी शामिल होगा।

new gen swift rendering-4

2. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी अगले साल की दूसरी छमाही में नई पीढ़ी की डिजायर को पेश कर सकती है और इसमें आने वाली स्विफ्ट से काफी समानताएं होंगी। ये एक नए 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 35 से 40 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। ये अपने कॉम्पैक्ट हैचबैक सिब्लिंग के साथ फीचर लिस्ट भी साझा करेगी।

3. नई जेनेरशन होंडा अमेज

2021 Honda Amaze-3
current amaze sedan

वर्षों से होंडा अमेज मारुति सुजुकी डिजायर की मुख्य प्रतियोगी रही है और इसे 2024 में एक बड़ा बदलाव मिलने वाला है। ये कॉम्पैक्ट सेडान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची गई नवीनतम अकॉर्ड से प्रेरणा लेते हुए एक बिल्कुल नए एक्सटीरियर के साथ पेश की जाएगी। इसके इंटीरियर में भी बड़ी टचस्क्रीन समेत कई अपडेट हो सकते हैं। हालांकि इसके पावरट्रेन विकल्प संभवतः बरकरार रहेंगे।

4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट

hyundai i20 facelift-5

हुंडई आई20 के मिड-लाइफ अपडेट को पहले ही भारत में कई बार परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। इसमें अपडेटेड फ्रंट एंड और रियर होगा, जबकि अलॉय व्हील भी बिल्कुल नए हो सकते हैं। ये संभवतः यूरो-स्पेक मॉडल के अनुरूप होगी। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जारी रखा जाएगा।