पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च होंगी महिंद्रा की ये 4 नई एसयूवी, देखें लिस्ट

mahindra 5-door thar rendering

महिंद्रा भारतीय बाजार में 5-डोर थार से लेकर स्टाइलिश XUV500 कूप जैसी ICE इंजन वाली कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है

एक ओर इलेक्ट्रिक वाहन धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आईसीई वाहन इस समय बाजार पर हावी हैं। नई एसयूवी खरीदने के इच्छुक उत्साही लोगों और खरीदारों को अभी भी आईसीई पेशकशों के मामले में बहुत कुछ इंतजार करना बाकी है। खासकर महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट पेश किए जाने हैं। हमारी आगामी कारों की लिस्ट में 5-डोर थार से लेकर नई XUV500 कूप तक शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

1. महिंद्रा थार 5-डोर

2024 में सड़कों पर उतरने के लिए निर्धारित, महिंद्रा थार 5-डोर मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में अधिक केबिन स्पेस और बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। स्कॉर्पियो-एन की मजबूत लैडर-फ्रेम चेसिस पर निर्मित, 5-दरवाजे वाली थार एक लंबे व्हीलबेस का दावा करेगी। साथ ही ये एक विशाल इंटीरियर के साथ पेश की जाएगी।

5-Door mahindra thar-2

इस एसयूवी में को पावर देने के लिए 2.2 लीटर टर्बो डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे 2×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ ऑफ-रोड साहसिक कार्य के लिए पूरी तरह तैयार किया जाएगा। ये संभवतः 3-दरवाजे वाली थार से अधिक प्रीमियम होगी। इसमें सनरूफ के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलेगा।

2. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

हाल के दिनों में आगामी एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और इसके डिज़ाइन के XUV700 और महिंद्रा बीई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित होने की उम्मीद है। विशाल लेआउट और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसे नया इंटीरियर भी दिया जाएगा। इस एसयूवी को पावर देने के लिए 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। हमें उम्मीद है कि अपडेटेड एक्सयूवी300 को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

3. नई जेनेरशन महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो को अपने बोल्ड फ्रंट फेशिया और बॉक्सी डिजाइन के लिए जाना जाता है। ये यूटिलिटी व्हीकल ग्रामीण भारत में ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए काफी कारगर है। अगली पीढ़ी के मॉडल में बोलेरो के ओल्ड स्कूल आकर्षण को बरकरार रखा जाएगा। 2024-25 में लॉन्च के लिए निर्धारित नई जेनेरशन महिंद्रा बोलेरो भी स्कॉर्पियो-एन के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है।

Mahindra Bolero-2इस तरह से नई बोलेरो मौजूदा मॉडल की तुलना में और मजबूत हो जाएगी। इस मॉडल में भी समान 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन पेश किया जाएगा। इसके साथ निर्माता 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प भी जोड़ सकता है, जिससे इसकी भार उठाने की क्षमता और परफॉरमेंस में सुधार होगा।

4. नई महिंद्रा XUV500 कूप

Mahindra-EV-Concept

नई महिंद्रा एक्सयूवी500 को भारतीय बाजार में एक कूप-स्टाइल एसयूवी के अवतार में पेश किया जाएगा। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसका डिज़ाइन महिंद्रा की BE-सीरीज़ से प्रेरित होगा। इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा, जिसमें ढेर सारे इक्विपमेंट और फीचर्स उपलब्ध होंगे। उम्मीद है कि इस कूप एसयूवी को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और एक 1.5 लीटर टर्बो डीजल यूनिट शामिल होगा। लॉन्च होने पर ये हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।