
यहाँ उन 4 कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिन्हें दिवाली से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा
भारतीय कार निर्माता कंपनियां लोगों की बढ़ रही पसंद के साथ-साथ अपने पोर्टफोलियो में एसयूवी को जोड़ रही हैं। आने वाले कुछ महीनों में देश के कुछ प्रमुख कार निर्माता 4 कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने जा रही हैं, इनमें से कुछ का पहले ही डेब्यू कर दिया गया है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. हुंडई एक्सटर
हुंडई मोटर इंडिया आधिकारिक तौर पर अगले महीने की शुरुआत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी को घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी। ये 5-सीटर एसयूवी ग्रैंड आई10 निओस और औरा के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 5-स्पीड MT या AMT के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी इसे जबरदस्त इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।
2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सन का फेसलिफ्टेड वर्जन अगस्त 2023 के आसपास लॉन्च किया जाएगा और यह इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए कर्व कॉन्सेप्ट से काफी प्रेरित होगी। टाटा की इस अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील सहित कई नए फीचर्स दिए जाएंगे। ये कार DCT और एक नए 1.2 लीटर DI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
3. टाटा पंच सीएनजी
टाटा पंच सीएनजी ने अल्ट्रोज सीएनजी के साथ जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी। इस साल के अंत में इस माइक्रो एसयूवी का सीएनजी संस्करण लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी ने अल्ट्रोज सीएनजी को कुछ हफ्ते पहले ही पेश किया है। ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी सबसे खास चीज ट्विन-सिलेंडर तकनीक है।
4. टोयोटा कूप एसयूवी
टोयोटा आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बैज-इंजीनियर्ड वेरिएंट को संभवतः Taisor के नाम से पेश करने वाली है। उम्मीद है कि ये कार 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। डिजाइन के मामले में ये कॉम्पैक्ट एसयूवी कूपे वैश्विक यारिस क्रॉस से प्रभावित हो सकती है। कार के इंटीरियर में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अडजेस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।