किआ की इन 3 लोकप्रिय कारों को मिलेंगे बड़े अपडेट, जल्द होंगी लॉन्च

2023 kia seltos_-2

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बिक्री आने वाले महीनों में शुरू होगी, वहीं 2024 की शुरुआत में सोनेट को भी बड़े अपडेट के साथ भारत में पेश किया जाएगा

किया भारतीय बाजार में अगले महीनें सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। वहीं अपडेटेड सोनेट के 2024 की शुरुआत में आने की संभावना है। नई जेनेरशन कार्निवल को भी निकट भविष्य में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। आइए, किआ इंडिया द्वारा आने वाले महीनों में पेश किए जाने वाले इन तीनों कारों के अपडेटेड वर्जन के बारे में जान लेते हैं।

1. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसे कई बार एक्स लाइन और रेगुलर वेरिएंट की आड़ में परीक्षण के दौरान देखा गया है। फॉग लैंप सेक्शन को छोड़कर इसमें बिल्कुल नया फ्रंट फेशिया मिलेगा। साथ ही, इसके पिछले हिस्से में नए टेल लैंप और बंपर भी मिलेंगे। कार के इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा और इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, ऑल-डिजिटल क्लस्टर, नई रोटरी डायल और एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े जाएंगे। ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी। साथ ही इसमें बिल्कुल नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा।

2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

किआ सोनेट के फेसलिफ्टेड वर्जन के इस साल के अंत में दक्षिणपूर्व एशियाई बाजारों में डेब्यू करने की उम्मीद है। इसके भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है। किआ सोनेट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे। इसके बाहरी हिस्से में नए सिरे से डिजाइन किया गया ग्रिल सेक्शन, बंपर और हेडलैम्प्स शामिल होगा। इसमें अपडेटेड टेल लैंप, नई तरह से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील और नया रियर बंपर भी मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें मौजूदा 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन जारी रहने की संभावना है। ये सब-फोर-मीटर एसयूवी पहले से ही फीचर लोडेड कार है, इसका अपडेटेड वर्जन और भी एडवांस होने वाला है।

3. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

2023 ऑटो एक्सपो में, किआ ने KA4 कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। इसे वैश्विक बाजार में नवीनतम किआ कार्निवल के रूप में बेचा जा रहा है। भारत को निकट भविष्य में एक बिल्कुल नई एमपीवी मिलने की उम्मीद है और यह KA4 कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है। इसमें 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाले मौजूदा 2.2 लीटर VGT 4-सिलेंडर डीजल इंजन को बनाए रखने की अधिक संभावना है।