भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च होंगी टोयोटा की ये 3 नई कारें, देखें लिस्ट

toyota rumion-10

उम्मीद है कि टोयोटा अगले महीने रूमियन एमपीवी को लॉन्च करेगी, जबकि आने वाले महीनों में नई पीढ़ी की वेलफायर और रीबैज्ड फ्रोंक्स को लॉन्च किया जाएगा

भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अगले तीन से चार महीनों में भारतीय बाजार में तीन बिल्कुल नई कारें लॉन्च करेगी। इसमें मारुति की रीबैज्ड कारें भी शामिल है। आइए इनके बारे में अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं। हम जानेंगे कि इसमें क्या कुछ ऑफर किया जाएगा और इनको कब लॉन्च किया जाना है।

1. टोयोटा रीबैज्ड एर्टिगा

toyota rumion-11

जापानी निर्माता पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में रुमियन नेमप्लेट के तहत मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज वेरिएंट की बिक्री करती है। ये संभवतः अगले महीने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। इसके इंटीरियर को एक अलग थीम मिल सकता है, लेकिन फीचर लिस्ट समान रहने वाली है। इसमें भी एर्टिगा की तरह मौजूदा 1.5 सीटर 4-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। ये लगभग 105 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एक विकल्प होगा।

2. नई जेनेरशन टोयोटा वेलफायर

new gen toyota vellfire

नई पीढ़ी की टोयोटा वेलफायर को आधिकारिक तौर पर इस साल सितंबर के आसपास लॉन्च किया जाएगा और चुनिंदा डीलरशिप पहले से ही इस लक्जरी एमपीवी के लिए बुकिंग ले रहे हैं। इसे पेट्रोल/हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ जारी रखा जाएगा, लेकिन इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट किए जाएंगे। फीचर्स की बात करें तो इसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ और बेहतर किया जाएगा।

3. टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी

टोयोटा की अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब तक अपडेट नहीं किया गया है, जबकि इसके डोनर मारुति सुजुकी ब्रेजा को पिछले साल बिल्कुल नई पीढ़ी मिली है। इससे टोयोटा के लाइनअप में एक बड़ा खालीपन आ गया है, क्योंकि glanza कंपनी की एकमात्र कार है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। बीते दिनों मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप पेश की है, जो बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर आधारित है।

toyota-taisor-rendering

फ्रोंक्स को पोर्टफोलियो में ब्रेजा से नीचे रखा गया है और इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस अंतर को भरने के लिए टोयोटा इस त्योहारी सीजन के आसपास फ्रोंक्स का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण लॉन्च करेगी। इसमें मामूली बाहरी बदलाव भी हो सकते हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि ये बलेनो/ग्लैंजा कॉम्बो की तरह ही अलग होगी। इसे 1.2 लीटर के-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।