भारत में लॉन्च होंगी 3 नई हार्डकोर ऑफ-रोड एसयूवी – 5-डोर थार से लेकर जिम्नी तक

5-Door Mahindra Thar

भारतीय कार बाजार में निकट भविष्य में लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में तीन नए मॉडलों की एंट्री होने वाली है, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी गई है

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और फोर्स मोटर्स नई लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही हैं, जिनमें ढेर सारे आधुनिक उपकरण होंगे। हालाँकि संबंधित निर्माताओं ने इन आगामी लाइफस्टाइल एसयूवी के बारे में बहुत अधिक विवरण प्रकट नहीं किया है, लेकिन हमने यहाँ इनसे संबधित कुछ जानकारी को सूचीबद्ध किया है।

1. महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा भारत के लिए थार के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है, जो संभवत: 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगी। यह आगामी एसयूवी मौजूदा 3-डोर मॉडल से काफी बड़ी होगी और इस प्रकार काफी बेहतर आंतरिक स्थान प्रदान करेगी। प्रस्ताव पर सुविधा और सुरक्षा सुविधाएं 3-डोर वाले वर्जन के समान ही होंगी।

Mahindra 5 Door Thar Rendering
Pic Source : SRK

आगामी 5-डोर थार में इंजन विकल्प भी मौजूदा मॉडल के समान होगा और यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। हालाँकि इंजन को ज्यादा पावर और टॉर्क के लिए ट्यून किया जा सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल होंगे। कार के साथ ट्रांसफर केस के साथ 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी उपलब्ध होगा।

2. फोर्स गुरखा 5-डोर

फोर्स मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में गुरखा के 5-डोर वर्जन को पेश करेगी। खबरों की मानें तो इसे इस साल के दिवाली फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। 5-डोर वर्जन मौजूदा 3-डोर वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी और इसका व्हीलबेस 2,825 मिमी तक होने की उम्मीद है। इसे देश में 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जानें की उम्मीद है।

force gurkha 5 door-2

आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 91 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जबकि 4×4 ड्राइव सिस्टम, लो-रेश्यो ट्रांसफर केस और मैनुअल-लॉकिंग डिफरेंशियल भी इसे विकल्प के रूप में मिलेगा।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए प्रतिष्ठित जिम्नी के लॉन्ग व्हीलबेस यानी 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है। लंबे व्हीलबेस वाले जिम्नी का आकार कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है, जिससे पता चलता है कि नया वर्जन मौजूदा 3-डोर मॉडल की तुलना में 300 मिमी लंबा होगा, जबकि रियर में अतिरिक्त सीटों के लिए बदलाव किया जाएगा।

maruti-suzuki-jimny-5-door-renderedआगामी 5-डोर मारूति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है, लेकिन कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि इसे एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। हमें यकीन नहीं है कि एसयूवी को स्टैंडर्ड के रूप में एडब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन मिलेगा या नहीं। मारुति ने अभी तक भारत में जिम्नी के लिए कोई लॉन्च विंडो प्रदान नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्टों में कहा गया है कि इसे 2023 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।