ये 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा लक्जरी फील

2023-tata-nexon-facelift-rendered-1

अगले तीन से चार महीनों में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट सहित तीन नई कॉम्पैक्ट एसयूवी घरेलू बाजार में प्रवेश करने जा रही हैं

देश में लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का विस्तार हो रहा है और इसी के चलते कुछ कार निर्माता कंपिनियां अलगे 3-4 महीनों इस सेगमेंट में 3 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं। व्यावहारिकता, विशाल प्रकृति और शक्तिशाली इंजन लाइनअप के साथ-साथ बिकने वाले लगभग सभी मॉडलों में फीचर्स की कोई कमी नहीं है।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी

इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी की कीमतों की घोषणा इसी महीने की जाएगी और इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावरट्रेन को 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी से जोड़ा जाएगा। जिम्नी को विशेष रूप से नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। ग्लोबल थ्री-डोर मॉडल की तुलना में मारुति सुजुकी जिम्नी अधिक स्पेसियस और फीचर्स से भरपूर होगी। सब-फोर-मीटर एसयूवी होने के बावजूद, यह नियमित कॉम्पैक्ट एसयूवी के ऊपर स्थित होगी क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 से 11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2. हुंडई एक्सटर

अगस्त के आसपास भारतीय शोरूम तक पहुंचने से पहले आने वाले हफ्तों में हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। हुंडई एक्सटर भारत में टाटा पंच, सिट्रोएन सी-3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर के कुछ वेरिएंट्स को टक्कर देगी इसे ग्रैंड आई10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। एक्सटर में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 84 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इस पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें अधिक शक्तिशाली 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन  का भी उपयोग किया जा सकता है। यह 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

3. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

Pics Source: Roy Cruiser

टाटा नेक्सन का फेसलिफ्टेड वर्जन कथित तौर पर इस साल अगस्त के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें कर्व अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए पूरी तरह से फिर से डिजाइन किया गया एक्सटीरियर होगा और इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, डिजिटल क्लस्टर के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क विकसित करेगी। पॉवरट्रेन को अल्ट्रोज मैनुअल या डीसीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।