टोयोटा की ये 3 फैमिली कारें बाजार में जल्द मारेंगी एंट्री, जानें डिटेल्स

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

टोयोटा भारत में तीन 7-सीटर कारों को लॉन्च करने की योजना कर रही है और इस लेख में हम उन सभी से संबंधित विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं

देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर घरेलू बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने वाली है। निकट भविष्य में टोयोटा घरेलू बाजार के अंदर 3 नई 7-सीटर कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप एक नई-नवेली फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई कारों का इंतजार कर सकते हैं।

1. टोयोटा रूमियन

कंपनी इस त्योहारी सीजन के आसपास टोयोटा रुमियन को पेश करेगी, जो सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज संस्करण है। ये टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के बैज-इंजीनियर्ड संस्करण, मारुति सुजुकी इनविक्टो के लॉन्च के बाद पेश की जा रही है। टोयोटा रुमियन पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में बिक्री पर है, लेकिन इंडिया-स्पेक वर्जन में अधिक मामूली कॉस्मेटिक संशोधन होने की संभावना है।

toyota rumion-11

प्रदर्शन के लिए इसमें 1.5 लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। ये इंजन 105 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

2. नई जेनेरशन टोयोटा वेलफायर

toyota vellfire-2

कुछ ही हफ्ते पहले, चौथी पीढ़ी की टोयोटा वेलफायर ने अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि ये इस साल के अंत तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें एक पूरी तरह से नया डिजाइन और अधिक फीचर-लोडेड इंटीरियर मिलेगा, जबकि इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया जाएगा। भारत के लिए मौजूदा हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

3. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross
Render Source: Design AG

रूमियन और न्यू-जेन वेलफायर इस साल बिक्री पर जाएंगे और 2024 तक वैश्विक कोरोला क्रॉस का लॉन्गर वर्जन पेश किए जाने की उम्मीद है। ये इनोवा हाईक्रॉस के साथ एक ही टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म साझा करती है और वैश्विक मॉडल की तुलना में इसमें नोटेबल एक्स्टीरियर अपडेट मिल सकते हैं। सीटों की थर्ड रो को समायोजित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय-स्पेक मॉडल की तुलना में इसका व्हीलबेस लंबा होगा। इसमें इनोवा हाइक्रॉस में पाए जाने वाले 2.0 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे केवल ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।