नए अवतार में आएंगी ये 2 लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान, मिलेंगे कई नए फीचर्स

2023 honda accord
2023 honda accord

भारत में मारुति सुजुकी डिजायर के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि नई होंडा अमेज़ के भी 2024 में आने की उम्मीद है

मारुति सुजुकी डिजायर वर्तमान में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बिक्री के मामले में होंडा की अमेज से आगे है। अपनी प्रतिद्वंद्विता को और मजबूत करने के लिए दोनों मॉडलों को अगले साल बड़े अपडेट मिलेंगे, क्योंकि ये दोनों मॉडल अपने नए जेनरेशन को प्राप्त करेंगे। इस लेख में इन दोनों कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी अगले साल भारत में स्विफ्ट और डिजायर के नए जेनरेशन को लॉन्च करेगी और इन्हें इंटीरियर व एक्सटीरियर में बड़े अपडेट मिलेंगे। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इन्हें एक स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस नए 1.2-लीटर इंजन का कोडनेम Z12E है और यह 3-सिलेंडर यूनिट है। स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक इस क्षेत्र में टोयोटा की विशेषज्ञता से ली गई प्रतीत होती है और यह लागत प्रभावी होने के लिए भारी तरीके से स्थानीयकृत होगी।

Maruti Dzire-2

रिपोर्ट के मुताबिक नई डिज़ायर अपने लॉन्च के बाद सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान बन जाएगी, क्योंकि इसमें लगभग 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज का दावा होगा। कम CO2 उत्सर्जन के साथ तकनीक CAFE रेटिंग में मारूति सुजुकी को लाभान्वित करेगी। 2024 मारुति सुजुकी डिज़ायर एक विशाल रेंज में उपलब्ध होगी और इसके बेस वेरिएंट को 1.2-लीटर K12C चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है।

2. नई जेनरेशन होंडा अमेज

होंडा अमेज का नया जेनरेशन कथित तौर पर भारत में बिक्री से पहले 2024 में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। इसके मौजूदा मॉडल को लगभग आधा दशक हो गया है और इसे कुछ साल पहले फेसलिफ्ट अपडेट प्राप्त हुआ था। नई कॉम्पैक्ट सेडान संभवत: उसी प्लेटफॉर्म पर होगी, जिस पर इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली मिडसाइज एसयूवी आधारित होगी।

2021 Honda Amaze

इसका डिजाइन एक्सटीरियर में संभवतः अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली नई एकॉर्ड और सिटी से काफी प्रभावित होगी। वहीं फीचर्स के रूप में भी इसे बड़ा अपडेट मिलेगा। यह कार एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स और ज्यादा प्रीमियम टच वाले केबिन के साथ आएगा। इसके 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड एमटी या सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि इसे डीजल इंजन नहीं मिलेगा।