टोयोटा फॉर्च्यूनर के खरीददारों की जेब पर पड़ेगा बोझ, 1.20 लाख रुपए तक हुई महंगी

Modified-Toyota-Fortuner-Legender-Front

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 40,000 रूपए से लेकर 75,000 रूपए और लिजेंडर की कीमत में 1.20 लाख रूपए की वृद्धि की है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बार फिर से अपनी कारों की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है। ये कीमतें टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा दोनों पर लागू हैं। टोयोटा ने इनोवा की कीमतों में जहाँ वेरिएंट के आधार 36,000 रूपए से लेकर 56,000 रूपए तक की वृद्धि की है, वहीं फॉर्च्यूनर की कीमतों में 40,000 रूपए से लेकर 1.20 लाख रूपए तक की वृद्धि हुई है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में हुई वृद्धि की बात करने से पहले बता दें कि यह कार फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे पावर देने के लिए 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क) और 2.8-लीटर डीजल इंजन (201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क) दिया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।

2.7-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस एंट्री-लेवल फॉर्च्यूनर 4×2 मैनुअल की कीमत अब 31.79 लाख रूपए हो गई और इसमें 40,000 रूपए की वृद्धि की गई है। कंपनी ने इस इंजन के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में भी 40,000 रूपए की वृद्धि की है और यह अब यह 33.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।2021-Toyota-Fortuner-all-black-exterior-2

टोयोटा फॉर्च्यूनर वेरिएंट नई कीमत अंतर
4×2 एमटी 2.7-लीटर 31.79 लाख रूपए 40,000 रूपए
4×2 एटी 2.7-लीटर 33.38 लाख रूपए 40,000 रूपए
4×2 एमटी 2.8-लीटर 34.29 लाख रूपए 40,000 रूपए
4×2 एटी 2.8-लीटर 36.57 लाख रूपए 40,000 रूपए
4×4 एमटी 2.8-लीटर 37.74 लाख रूपए 75,000 रूपए
4×4 ऑटोमैटिक 2.8-लीटर 40.03 लाख रूपए 75,000 रूपए
लीजेंडर 4×2 ऑटोमैटिक 2.8-लीटर 40.91 लाख रूपए 1,20,000 रूपए
लीजेंडर 4×4 ऑटोमैटिक 2.8-लीटर 44.63 लाख रूपए 1,20,000 रूपए

वहीं कंपनी ने फॉर्च्यूनर के 2.8 लीटर, डीजल ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों की कीमतों में 40,000 रूपए से लेकर 75,000 रूपए तक की वृद्धि की है, जबकि लिजेंडर ट्रिम की कीमत में 1.20 लाख रूपए की वृद्धि की गई है। इस तरह बेस 2.8-लीटर, 4×2 मैनुअल की कीमत अब 34.29 लाख रूपए है, वहीं 4×4 ऑटोमैटिक की कीमत 40.03 लाख रूपए हो गई है।

इसी तरह लिजेंडर 4×2 ऑटोमैटिक (2.8-लीटर डीजल) अब 40.91 लाख रूपए में उपलब्ध है, जबकि लिजेंडर 4×4 ऑटोमैटिक अब 44.63 लाख रूपए में उपलब्ध है। इस तरह भारतीय खरीददारों के लिए फॉच्यूनर बेस वेरिएंट अब 31.79 लाख रूपए की शुरआती कीमत में उपलब्ध है, वहीं लिजेंडर 4×4 ऑटोमैटिक अब 44.63 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।2021 toyota fortuner facelift-1-9टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले लिजेंडर को थोड़ा अलग विजुअल हाइलाइट मिलते हैं और इसे फीचर्स के रूप में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी डीआरएल के साथ क्वाड-एलईडी हेडलैंप, सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 18-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील, फ्रंट ग्रिल पर पियानो ब्लैक फिनिश, कंट्रास्ट इंटीरियर स्टिचिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पावर्ड टेलगेट के लिए किक सेंसर, 11 स्पीकर के साथ जेबीएल ऑडियो सिस्टम आदि मिलते हैं।