भारत में Tesla जून 2021 से पहले Model 3 को करेगी लॉन्च

Tesla model 3_

टेस्ला मॉडल 3 अमेरिकी कार निर्माता की रेंज की सबसे सस्ती कार है और यह RWD और AWD वेरिएंट में उपलब्ध है

कई अटकलों के बाद हमें टेस्ला के भारत आने की पुष्टि मिली है। अमेरिकी ईवी निर्माता अगले महीने से आधिकारिक तौर पर बुकिंग स्वीकार करने की योजना बना रहा है, और वित्त वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही के अंत तक डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक भारत में लॉन्च होने वाली पहली टेस्ला कार टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) होगी। Elon Musk ने सबसे पहले 2016 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बारे में अपने इरादे घोषित किए थे और कंपनी ने पहले प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी, जहाँ Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, वूनिक के सीईओ सुजयथ अली, पिनस्टॉर्म के सीईओ महेश मूर्ति जैसे कुछ लोगों ने इसे बुक किया था।

रिपोर्ट का कहना है कि टेस्ला ने मॉडल एस और मॉडल एक्स के वांछित वैश्विक बिक्री के आंकड़े हासिल किए हैं और मॉडल 3 के लिए समान वृद्धि की मांग कर रही है। इसलिए भारत में इसकी लॉन्च निश्चित रूप से संभव लगती है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि टेस्ला भारत में प्लांट खोलने की योजना बना रही है।

भारत में कंपनी का प्लांट खोलना बहुत आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि कंपनी पहले से ही भारत में निवेश करना चाह रही थी। टेस्ला का प्लांट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर महाराष्ट्र या केरल में हो सकता है और इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकारों के साथ चर्चा की थी। इसलिए यह मानना सुरक्षित होगा कि कंपनी एक या दो साल में आगे बढ़ सकती है।

टेस्ला वाहनों का स्थानीय उत्पादन न केवल उन्हें भारतीय खरीदारों के लिए अधिक सुलभ बना देगा, बल्कि भारत सरकार को भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को इलेक्ट्रिफिकेशन करने के दृष्टिकोण के साथ भी मदद करेगा। टेस्ला मॉडल 3 कंपनी के रेंज में एंट्री लेवल मॉडल है और इसे स्टैंडर्ड रेंज (RWD), स्टैंडर्ड रेंज प्लस (RWD), लॉन्ग रेंज (AWD), और लॉन्ग रेंज परफॉर्मेंस (AWD) में बेचा जाता है।

इस कार की बैटरी 50 kWh से 75 kWh तक है और ड्राइविंग रेंज 381 किमी से 580 किमी (WLTP द्वारा परीक्षण) तक है। टेस्ला मॉडल 3 भारतीय बाजार में CBU प्रोडक्ट के रूप में प्रवेश करेगी और इसकी कीमत 55 लाख रुपये के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। इस सेगमेंट में भारत में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और इसे एक लक्जरी कार के रूप में पेश किया जाएगा।