भारत में टेस्ला मॉडल 3 टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से आई नजर

tesla-model-3-2.jpg

भारतीय बाजार में टेस्ला मॉडल 3 के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे संभवतः सीबीयू यूनिट के रूप में लाया जाएगा

अमेरिकी ईवी निर्माता टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निर्माता इस साल के अंत तक भारत में अपनी कार लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआत केवल एक मॉडल यानि टेस्ला मॉडल 3 के साथ होगी। भारत में टेस्ला मॉडल 3 की रोड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर देखा गया है।

पिछले दिनों इस कार को पुणे में पहली बार देखा गया था, जबकि हाल ही में यह एक बार फिर से नजर आई है। नीचे दिए गए वीडियो को द फैट बाइकर द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें टेस्ला मॉडल 3 को स्पष्ट तौर पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है। यह विशेष मॉडल टॉप-स्पेक डुअल-मोटर (AWD) वर्जन है और इसमें स्टंडर्ड 18-इंच के व्हील्स और एक एयरो बॉडी किट मिली है।

हालांकि, हमें यकीन नहीं है कि टेस्ला भारत में मॉडल 3 के ऑल व्हील ड्राइव संस्करण को लॉन्च करेगी, मुख्य रूप से लागत की चिंताओं के कारण। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ला मॉडल 3 स्टैंडर्ड रेंज और स्टैंडर्ड रेंज प्लस वेरिएंट के साथ 54 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जबकि लॉन्ग रेंज और लॉन्ग रेंज परफॉर्मेंस मॉडल 82 kWh बैटरी पैक के साथ आता है।

कार की ड्राइविंग रेंज 237 मील से लेकर 381 मील (381 किमी से 614 किमी) तक अलग-अलग हो सकती है। हाल ही में टेस्ला ने कर्नाटक के बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्थानीय कार्यालय को रजिस्टर किया है, जबकि ब्रांड मुंबई में अपना मुख्यालय स्थापित करेगी और यह भारत के कुछ प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई में कंपनी के स्वामित्व वाली डीलरशिप खोलेगी।

निर्माता शुरुआत में मॉडल 3 के साथ ही अपनी शुरूआत करेगी और इंडियन स्पेक टेस्ला मॉडल 3 का निर्माण चीन में किया जाएगा और फिर हमारे बाजार में आयात किया जाएगा। हालांकि यह पुष्टि नहीं की गई है कि इस इलेक्ट्रिक कार को निर्माता सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) या सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट से लाएगी या या नहीं।

tesla model 3

हालांकि सीकेडी रूट से लाया जाना ज्यादा व्यवहारिक लगता है, क्योंकि इससे टैक्स की कीमतें कम होंगी। हालाँकि, ऐसा होने के लिए टेस्ला को हमारे देश में अपना असेंबली प्लांट स्थापित करना होगा। अटकलों के अनुसार टेस्ला शुरू में बाजार की मांग का आकलन करने के लिए इसे सीबीयू रूट से लाएगी। इसके बाद अन्य रणनीति पर विचार किया जाएगा। भारत में मॉडल 3 की कीमत 55 लाख से 70 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होने की उम्मीद है। भारत में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन इसे मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, जगुआर एक्सई और ऑडी ए 4 जैसी लक्जरी कारों के मुकाबले खरीदा जा सकता है।