भारत में टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान टेस्टिंग के दौरान आई नजर

tesla model3-4

टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में इस साल के अंत में या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करने की उम्मीद है, इसे देश में सीबीयू रूट के माध्यम से लाया जाएगा

टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सेडान को पहली बार भारतीय धरती पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। यह कार पुणे में नजर आई है और यह अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता इस साल के अंत में या 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में इसे लॉन्च कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार ब्लू कलर के साथ देखी गई है।

बता दें कि खबर यह भी थी कि चार जून को ही मॉडल 3 के तीन टेस्टिंग प्रोटोटाइप को भारत में लाया गया था, जिसमें टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार एक है। ब्रांड का मुख्यालय मुंबई में होने की ज्यादा संभावना है, जबकि कंपनी आने वाले चरणों में नई दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में डीलरशिप खोलकर अपना परिचालन शुरू कर सकती है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि टेस्ला ने पहले ही भारत में अपनी स्थानीय ब्रांच टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को कर्नाटक के बेंगलुरु में रजिस्टर किया है। इसके पहले जब कुछ साल पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल 3 की शुरुआत हुई थी, तब से ही इसके भारत में लॉन्च होने की अटकलें थी, इतना ही नहीं कुछ उद्योगपतियों ने प्रारंभिक भुगतान के साथ मॉडल 3 को ऑनलाइन बुक भी किया था।

हालांकि पिछली कई अटकलें केवल अफवाह ही साबित हुई, लेकिन बाद में Elon Musk ने खुद टेस्ला कारों को भारत में लाने के इरादों को स्पष्ट किया। कई बार तो भारत में इसके फैक्ट्री खोलने की भी खबरें आईं, लेकिन इन सबके विपरीत भारत सरकार से बातचीत के बाद कंपनी ने बीच का रास्ता निकालते हुए सीबीयू रूट के माध्यम से सबसे पहले भारत में लाने पर सहमति बनाई है।

बता दें कि मॉडल 3 टेस्ला के रेंज का बेस मॉडल है, जिसमें मॉडल एस, मॉडल वाई और मॉडल एक्स शामिल हैं। टेस्टिंग प्रोटोटाइप में लाल टेस्ट प्लेट लगी हुई थी। इसमें स्कल्प्टेड बूटलिड के साथ स्प्लिट एलईडी टेल लैंप कूप-जैसी रूफलाइन के साथ रेक रियर ग्लास, रिफ्लेक्टर के साथ रियर बम्पर भी है, जबकि तस्वीरों में टेस्ला का लोगो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इसके इंटीरियर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

टेस्ला मॉडल 3 को विभिन्न बैटरी रेंज में पेश किया जाता है और उसके आधार पर पावर आउटपुट के साथ-साथ ड्राइविंग रेंज की क्षमता भी अलग-अलग है। हालांकि अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ला भारत में इस कार को किस तरह के पावर आउटपुट और टॉर्क रेसियो के साथ पेश करती है। फिलहाल मॉडल 3 एक बार चार्ज करने पर 520 किमी तक की दूरी तय कर सकती है और यह केवल 3.2 सेकंड में शून्य से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार की अधिकतम स्पीड 260 किमी प्रति घंटे तक की है।