भारत में टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच नाम से फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

Tata Punch micro-SUV

टाटा एचबीएक्स कान्सेप्ट के उत्पादन वर्जन को टाटा पंच का नाम दिया गया है और इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जल्द लॉन्च किया जा सकता है

टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी पंच का आधिकारिक अनावरण कर दिया है। हालांकि इस बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि एचबीएक्स के उत्पादन वर्जन का नाम एचबीएक्स या हॉर्नबिल रखा जाएगा, लेकिन टाटा ने इसे पंच नाम देने का फैसला किया है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार पंच को एचबीएक्स कॉन्सेप्ट माइक्रो एसयूवी के रूप में प्रदर्शित किया था।

हालांकि अब इसके नाम से पर्दा हट गया है और इसे भारत में लंबे इंतजार के बाद जल्द लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद पंच एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और आगामी हुंडई माइक्रो एसयूवी से होगा। पंच को ब्रांड के ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर आधारित है और इसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर विकसित किया गया है।

कार निर्माता पंच के साथ उस युवा पीढ़ी को लक्षित कर रही है, जो कि कम कीमत में एसयूवी रूख वाली काम्पैक्ट कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं। यह कार काफी स्पोर्टी भी है और इसमें एसयूवी रूख भी देखा जा सकता है। टाटा पंच में हैरियर की तरह हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल यूनिट, बड़ा बोनट डिजाइन और स्पष्ट ग्रिल देखा जा सकता है।

Tata Punch micro-SUV

पंच का अलाय व्हील डिज़ाइन काफी आकर्षक लगता है और बड़े व्हील आर्चिज तंग सड़कों पर भी बेहतर ढंग से चलने में मदद करेगा। टाटा पंच दो मुख्य कारणों से कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में अपना प्रमुख स्थान बना सकता है, जिसमें पहला कारण इसका एसयूवी जैसा डिजाइन होना है, जबकि दूसरा इसकी किफायती कीमत होगी।

कंपनी पंच के केबिन को कई सुविधाओं से लैस करने की योजना बना रही है जो इसकी पेशकश को और भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि शानदार डिजाइन, टेक्नोलाजी और ड्राइविंग गतिशीलता के सही संयोजन के साथ पंच कई उत्कृष्ट सुविधाओं और बेहतर आर्टिटेक्चर से लैस होगी।

शैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि भारत में लोग एसयूवी विशेषताओं के साथ एक कॉम्पैक्ट सिटी कार की तलाश में रहते हैं और हमारी पंच लोगों की इसी आवश्यकता को पूरा करके उन्हें एक बेहतर विकल्प देगी। पंच हमारे एसयूवी परिवार का चौथा सदस्य होगा और इसके साथ हम विकल्पों की सीमा का विस्तार का भी करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम पंच के साथ बाजार में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने में कामयाब होंगे।

भारत में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ में ड्यूटी कर रहे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा। य़ह यूनिट 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। य़ह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। कीमत की बात करें तो भारत में पंच की शुरूआती कीमत 5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।