टाटा एक्सप्रेस-टी ईवी फ्लीट ऑपरेटरों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख से शुरू

tata-xpres-t.jpg

टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान को 21.5 kWh और 16.5 kWh वाले दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसकी रेंज क्रमश: 213 किमी और 165 किमी (ARAI-रेटेड) है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल जुलाई में फ्लीट ऑपरेटरों के लिए टाटा टिगोर ईवी सेडान को एक्सप्रेस-टी के रूप में रिबैज किया था और अब कंपनी ने देश में अपनी इस सेडान को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह कार विशेष रूप से फ्लीट खरीददारों के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9.54 लाख से लेकर 10.64 लाख (फेम-2 सब्सिडी के साथ) तक रखी गई है।

वास्तव में यह इलेक्ट्रिक सेडान फ्लीट ऑपरेटरों के लिए के लिए मुख्य रूप दो ट्रिम्स एक्सप्रेस-T 165 और एक्सप्रेस-T 213 में उपलब्ध है, जिसे एक्सप्रेस-T 165 एक्सएम, एक्सप्रेस-टी एक्सजेड, एक्सप्रेस-टी  213 एक्सजेड प्लस और एक्सप्रेस-टी 213 एक्सजेड प्लस के साथ चार वेरिएंट हैं और इनकी कीमत क्रमश: 9.54 लाख रूपए, 10.04 लाख रूपए, 10.14 लाख रूपए और 10.64 रूपए (फेम-2 सब्सिडी के साथ) रखी गई है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि टाटा मोटर्स एक्सप्रेस-टी ब्रांड की बिक्री टैक्सी सेगमेंट के लिए करेगी, जिसमें इंटरनल कंबस्टन इंजन (ICE) वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) दोनों शामिल होंगे। कंपनी ने पहले कहा था कि फ्लीट सेगमेंट के सभी वाहन नए एक्सप्रेस-टी बैज को सपोर्ट करेंगे, जो उन्हें निजी को बेचे जाने वाले यात्री वाहन से अलग करता है।

tata-xpres-t-2.jpgइसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान के साथ मोबालिटी सर्विस, कॉर्पोरेट और सरकारी प्लीट के खरीददारों को लक्षित कर रही है। भारत में नई एक्सप्रेस-टी ईवी को अपग्रेड फ्रंट सेक्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें नए हेडलैम्प्स के साथ अपडेट ग्रिल है। इसे रेग्यूलर कार से अलग करने और ईवी ट्रीटमेंट देने के लिए इंटीरियर और एक्सटेरियर दोनों में ब्लू हाइलाइट दिए गए हैं।

केबिन में इस इलेक्ट्रिक कार को प्रीमियम फैब्रिक सीटों के साथ प्रीमियम ब्लैक थीम इंटीरियर मिलता है और इसे 2.5 इंच का ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान 255-लीटर का बूट स्पेस भी है।

टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान को 213 किमी और 165 किमी (ARAI-रेटेड) की दो रेंज के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहले रेंज को 21.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जबकि दूसरे रेंज को 16.5 kWh वाला बैटरी पैक मिला है। इस बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग की मदद से 90 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक और 110 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसे 15A प्लग पॉइंट से भी सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है।