जानें कब टाटा लेकर आएगी कर्व एसयूवी को, देगी क्रेटा और सेल्टोस को चुनौती

tata curvv

टाटा कर्व कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन 2024 तक लॉन्च होगा

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत के लिए दो इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन का अनावरण किया है, जिनका नाम कर्व और अविन्या है। टाटा मोटर्स भारत में कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ-साथ इसके पेट्रोल और डीजल वर्जन को भी लॉन्च करेगी। खबरों की मानें तो कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को अगले दो सालों के भीतर लॉन्च किया जाएगा, वहीं कंपनी इसके पेट्रोल-डीजल वर्जन को बाद में लॉन्च करेगी।

यह एसयूवी कथित तौर पर नेक्सन की तरह ‘X1’ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन जैसी कारों से होगा। हालाँकि नेक्सन के समान प्लेटफार्म पर आधारित होने के बाद भी यह मौजूदा कार से काफी अलग होगी और इसका आकार भी बड़ा होगा।

इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसका डिजाइन कूप से प्रेरित होगा। आगामी टाटा कूप एसयूवी में नेक्सन एसयूवी जैसा ही ए-पिलर, विंडस्क्रीन और फ्रंट डोर होने की उम्मीद है, लेकिन इसमें ज्यादा बड़े व्हील, लंबे डोर और बड़े ओवरहैंग के साथ बिल्कुल नया रियर होगा। इसमें यात्रियों के लिए ज्यादा बड़ी सीट, ज्यादा लेगरूम और बूट स्पेस भी मिलेगा।

tata curvv electric cocept-4

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ मध्यम आकार की एसयूवी कूप को एक बार चार्ज करने पर 400-500 किमी की क्षमता वाले बड़े बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है क्योंकि कहा जाता है कि जेन 2 आर्किटेक्चर विभिन्न बॉडी स्टाइल और बड़े बैटरी पैक को समायोजित करता है। यह ज़िपट्रॉन-आधारित नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी की तुलना में फ़ास्ट चार्जर के साथ चार्जिंग समय में भी सुधार कर सकता है।

इस एसयूवी को सनरूफ, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक नया सराउंड साउंड सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है, जबकि सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी और ईएसपी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि भी मिल सकता है।

tata curvv electric cocept-2

इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल भी इंजन मिलेगा। दरअसल निर्माता ने 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन को विकसित करना शुरू कर दिया है, जिसे इस एसयूवी के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें संभवतः नेक्सन की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प भी होगा। कंपनी लॉन्च से पहले इसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित भी कर सकती है।