भारत में Tata Ultra Sleek T-Series हुई लॉन्च, कीमत 13.99 लाख से शुरू

Tata T-Series truck

टाटा अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ की कीमत 13,99,000 लाख रूपए से लेकर 17,29,000 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक तय की गई है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपने इंटरमीडिएट और लाइट कॉमर्शियल ट्रक्स (I & LCV) सेगमेंट में अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ (Tata Ultra Sleek T-Series) रेंज की तीन नई गाड़ियों को लॉन्च कर दिया है, जिसमें टाटा टी.6 (Tata T.6), टाटा टी.7 (Tata T.7) और टाटा टी.9 (Tata T.9) शामिल है। ये सभी ट्रक भारत में 1 अप्रैल साल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के अनुरूप है।

टाटा मोटर्स ने T.6 की कीमत 13,99,000 रूपए, T.7 की कीमत 15,29,000 और T.9 की कीमत 17,29,000 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की है। अपने नए रेंज के ट्रकों को लेकर टाटा मोटर्स का कहना है कि इस सीरीज को समकालीन शहरी परिवहन की मांगों के अनुरूप बनाया और विकसित किया गया है, जो कि हमारे खरीददारों की नई जरूरतों को भी पूरा करने का कार्य करेगा।

टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहन व्यवसाय यूनिट के प्रेसिडेंट Girish Wagh ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते टाटा मोटर्स ने विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट और फ्यूचर के लिए तैयार प्रोडक्ट को पेश करके लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। इसलिए भारत में अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ रेंज का लॉन्च होना सिटी कार्गो ट्रांसपोटेशन के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।

गिरीश ने आगे कहा कि ये ट्रक काफी श़ार्प और स्मार्ट हैं और तेज गति से चलने में सक्षम हैं। इसके कारण व्यापारियों को ज्यादा यात्रा के साथ ज्यादा राजस्व प्राप्त होने में मदद मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अल्ट्रा प्लेटफॉर्म पर निर्मित ट्रकों को अनुप्रयोगों के एक मल्टीपरपज सेट को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है।

अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ खरीददारों को 4-टायर और 6-टायर संयोजन और विभिन्न डेक लंबाई वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कंपनी ने कहा कि विभिन्न परिवहन आवश्यकताओं के अनुरूप यह रेंज क्यूरेट की गई है और इसका इस्तेमाल ई-कॉमर्स उत्पादों, एफएमसीजी, औद्योगिक सामान, एलपीजी सिलेंडर, दूध, कृषि उत्पादों और कंटेनरों के लिए किया जा सकता है।

यह ट्रक बीएस6 नार्म्स वाले 4SPCR इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 100 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि ट्रकों में लगा फ्लीट एज टेलीमैटिक्स मालिकों को वाहन निदान और चालक व्यवहार पर नजर रखने की अनुमति देता है जो फ्लीट के इस्तेमाल को बेहतर बनाने में मदद करता है। टाटा मोटर्स इंटरमीडिएट और LCV रेंज के साथ तीन साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।