वर्ल्ड कप विजेता महिला टीम को टाटा मोटर्स की खास सौगात, गिफ्ट करेगी Tata Sierra

Tata Sierra (4)

टाटा मोटर्स भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनकी वर्ल्ड कप जीत के सम्मान में जल्द लॉन्च होने वाली नई Tata Sierra एसयूवी का पहला बैच गिफ्ट करेगी

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने घोषणा की है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी आने वाली नई टाटा सिएरा SUV का पहला बैच गिफ्ट करेगी। कंपनी टीम के हर सदस्य को सिएरा का टॉप मॉडल देगी और यह सम्मान टीम की शानदार ICC महिला वर्ल्ड कप जीत के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। इस कदम से टाटा मोटर्स टीम की मेहनत, हौसले और नेतृत्व की भावना को सम्मान दे रही है, जो नई सिएरा की डिजाइन और उसके आधुनिक अंदाज़ में भी झलकती है।

नई जनरेशन टाटा सिएरा भारत की सबसे चर्चित SUV लॉन्च में से एक है, जिसकी लॉन्चिंग 25 नवंबर 2025 को होगी। यह SUV पुराने 3-दरवाज़ों वाले मॉडल से पूरी तरह अलग है और अब यह 5-दरवाज़ों वाली फैमिली SUV होगी, जिसमें क्लासिक लुक के साथ आधुनिक डिजाइन जोड़ा गया है।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने सिएरा के कई टीज़र जारी किए हैं, जिनसे पता चला है कि इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, कनेक्टेड LED टेल लैंप्स, और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स होंगे। नए टीज़र में इसका चमकदार लाल कलर और ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट भी दिखाया गया है, जो इसके प्रीमियम लुक को और बढ़ाता है।

tata Sierra

शुरुआत में टाटा सिएरा पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों में आएगी, जबकि इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न बाद में लॉन्च होगा। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन: 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन: 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे।

नई सिएरा का पहला बैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को देकर टाटा मोटर्स सिर्फ जीत का जश्न नहीं मना रही है, बल्कि भारतीय महिलाओं की खेल जगत में बढ़ती सफलता और देश की नई सोच को भी सम्मान दे रही है। नई टाटा सिएरा सपनों और तरक्की का प्रतीक है, बिल्कुल हमारी महिला क्रिकेट टीम की तरह, जिसने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।

Tata Sierra (5)

वहीं आने वाली इलेक्ट्रिक सिएरा, हैरियर ईवी के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इसमें दो बैटरी पैक के विकल्प मिलेंगे, जिनमें से बड़ा पैक रियल लाइफ में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा। सेफ्टी के मामले में भी यह एसयूवी खास होगी और उम्मीद है कि इसमें लेवल 2 ADAS भी शामिल होगा।