टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अगले साल हैरियर और सिएरा ईवी को लॉन्च करेगी, जबकि सफारी ईवी भी पाइपलाइन में है
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में 4×4 ड्राइवट्रेन वाली तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगले साल आने वाली टाटा 4×4 इलेक्ट्रिक एसयूवी में हैरियर ईवी, सफारी ईवी और सिएरा ईवी शामिल होंगी। टाटा मोटर्स पहले ही अपनी चार आईसीई कारों टियागो, टिगोर, पंच और नेक्सन का ईवी संस्करण लॉन्च कर चुकी है।
टाटा मोटर्स की सबसे हालिया ईवी लॉन्च बिल्कुल नई कर्व थी, जिसे ईवी और आईसीई दोनों अवतारों में पेश किया गया था।भारत में अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच इसका पहले से ही सबसे बड़ा ईवी पोर्टफोलियो है और अब तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के आने से टाटा मोटर्स अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।
2. टाटा हैरियर ईवी
ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित हैरियर को आखिरकार मार्च 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। टाटा हैरियर ईवी को ब्रांड पोर्टफोलियो में कर्व ईवी से ऊपर रखा जाएगा, जबकि इसमें नियमित हैरियर एसयूवी की तुलना में महत्वपूर्ण स्टाइलिंग अपडेट मिलेंगे। पंच ईवी के एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (VEV) दोनों चार्जिंग फीचर्स मिलेंगे।
टाटा हैरियर ईवी में 60 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके एक बार चार्ज करने पर 500+ किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है। हमें पता चला है कि 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ प्रत्येक (फ्रंट और रियर) एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाएगी। कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
2. टाटा सिएरा ईवी
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सिएरा ईवी लॉन्च करने की घोषणा की है। हमारा मानना है कि बिल्कुल नई टाटा सिएरा ईवी 2025 की दूसरी छमाही में त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च होगी। सिएरा ईवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में करीब पांच साल पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, जबकि पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में इसके प्री-प्रोडक्शन मॉडल का अनावरण किया गया था।
टाटा के जेन2 ईवी प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90 के दशक की मूल सिएरा एसयूवी से स्टाइलिंग संकेत लिए जाएंगे, जैसे चौकोर आकार के व्हील आर्च, हाई-सेट हुड और पीछे की तरफ रोटेबल विंडो। टाटा सिएरा ईवी में हैरियर के समान बैटरी पैक होने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किमी की रेंज हासिल करेगी। यह अल्ट्रा-फास्ट डीसी चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
3. टाटा सफारी ईवी
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ 7-सीटर सफारी एसयूवी को भी लॉन्च करेगी। हैरियर की तरह ही, इसमें भी ब्रांड के जेन 2 इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय बाजार में हैरियर ईवी और सिएरा ईवी की बिक्री शुरू होने के बाद 2026 की पहली छमाही में इसका डेब्यू होने की उम्मीद है। सफारी ईवी का डिजाइन हैरियर ईवी जैसा ही होगा। ई-एसयूवी में हैरियर ईवी और सिएरा ईवी जैसा ही बैटरी पैक और रेंज मिलने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसके बारे में और जानकारी सामने आएगी।