फरवरी 2022 में टाटा टिगोर सेडान की बिकी 4,000 से अधिक यूनिट

tata tigor

फरवरी 2022 में टाटा टिगोर की 4,091 यूनिट की बिक्री हुई है, जो फरवरी 2021 में बेची गई 1,939 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 111 फीसदी की वृद्धि है

भारत में एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता में निश्चित तौर पर कमी आई है, लेकिन क्या इनका दौर खत्म हो गया है यह कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, क्योंकि भारतीय बाजार में आज के दौर में भी सेडान सेगमेंट में मांग देखी जा रही है और ये संबंधित ब्रांड की बिक्री में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की कुल मिलाकर 4,091 यूनिट की बिक्री की है, जो कि फरवरी 2021 में बेची गई 1,939 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 111 फीसदी की शानदार वृद्धि है। इसके मुकाबले टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में टिगोर की कुल मिलाकर 2,952 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 39 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि एक ओर जहाँ सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच अन्य कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज हो रही है, वहीं टिगोर ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

वास्तव में टिगोर की बिक्री में वृद्धि का कारण जनवरी 2022 में इसके सीएनजी वर्जन को भी पेश किया जाना है, क्योंकि देश में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच कई लोग सीएनजी कारों को पसंद कर रहे हैं और इसका फायदा टाटा मोटर्स को इसकी बिक्री में मिला है। टाटा टिगोर भारत में उपलब्ध इकलौती ऐसी कार है, जो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक के साथ तीनों वर्जन में उपलब्ध है।tata tiago and tigor cng-9भारत में टाटा टिगोर 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो रेग्यूलर वेरिएंट में 85 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं सीएनजी किट वर्जन में यह इंजन 73 बीएचपी की पावर विकसित करता है। रेग्यूलर वर्जन में यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ आती है, वहीं सीएनजी वैरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

खरीददारों के लिए यह क़ॉम्पैक्ट सेडान एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड+, एक्सएमए और एक्सजेडए+ के साथ 6 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 5.82 लाख रुपये से लेकर 8.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, वही सीएनजी वेरिएंट के लिए 7.72 लाख रूपए से लेकर 8.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं टिगोर इलेक्ट्रिक की कीमत 12.24 लाख रूपए से लेकर 13.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।2021 tata tigor electric-3फीचर्स के रूप में इस कार को रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलैस एंट्री, ऑटो एसी, 7.0-इंच का टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलते हैं और ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा हैं।