नवंबर 2021 में टाटा टिगोर सेडान की बिक्री में दर्ज हुई 42 फीसदी की वृद्धि

tata tigor

नवंबर 2021 में टाटा टिगोर सेडान की 1,785 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 42 फीसदी की वृद्धि है

नवंबर 2021 में टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 29,780 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी महीने में यानि नवंबर 2020 में बेची गई 21,640 यूनिट की बिक्री के मुकाबले सालाना आधार 38 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा मोटर्स वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति के बाद भी दर्ज की है, जो कि काफी शानदार है।

नवंबर 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान नेक्सन और पंच ने दिया है, जबकि टियागो, अल्ट्रोज, सफारी और हैरियर भी अपने सेगमेंट में अच्छी बिक्री दर्ज की है। इसके अलावा पिछले महीने टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर भी अपने बिक्री में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज करने में कामयाब रही है।

पिछले महीने भारतीय बाजार में टाटा टिगोर की 1,785 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,259 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 42 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा टिगोर की अक्टूबर 2021 में भी 1,377 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर इस सेडान की बिक्री में हुई 30 प्रतिशत की वृद्धि है।

Maruti Dzire-2इसके मुकाबले टिगोर के प्रमुख कॉम्पिटेटर सेडान मारूति सुजुकी डिजायर जहां 8,196 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही, वहीं हुंडई औरा/एक्सेंट की 2,562 यूनिट और होंडा अमेज की 2,344 यूनिट की बिक्री हुई। हालाँकि पिछले महीने डिजायर, अमेज और औरा की बिक्री भले टिगोर से ज्यादा रही हो, लेकिन इनकी बिक्री में सालाना आधार पर क्रमशः 39, 50 और 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

भारत में टाटा टिगोर को एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सएमए, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस के साथ कुल 6 वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसकी कीमत 5.64 लाख रुपए से लेकर 7.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। फीचर्स के रूप में इसे 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वॉइस रिकग्निशन, वीडियो प्लेबैक और टाटा का कनेक्ट नेक्स्ट एप आदि मिलते हैं।

टाटा टिगोर 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में टाटा टिगोर का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई एक्सेंट जैसी कारों से है।