Tata Tigor के भीषण दुर्घटना में बचने वाले मालिक ने प्रभावित होकर खरीदी Tata Altroz

Tata tigor accident-2

एक भीषण हादसे में टाटा टिगोर (Tata Tigor) 60 फीट नीचे पलट गई, लेकिन कार में सवार दोनों यात्री बच गए। टाटा कारों की बिल्ड क्वालिटी से प्रभावित होकर मालिक ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) खरीदी है

टाटा टिगोर (Tata Tigor) वर्तमान में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से बेची जा रही एकमात्र सेडान है। यह सेडान टियागो की तरह समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसे G-NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार मिले हैं। इस गाड़ी ने कई दुर्घटनाओं में अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी को साबित किया है और इन दुर्घटनाओं के अनुभव को उनके मालिक द्वारा बताया गया है।

हाल ही में इस कार से संबंधित एक दुर्घटना टेकनपुर (ग्वालियर) के नजदीक देखने को मिला है। दुर्घटना के वक्त मध्य प्रदेश के मुरैना में रहने वाले कार मालिक राघवेन्द्र शर्मा अपने ड्राइवर और एक दोस्त के साथ किसी कार्य के लिए छतरपुर की ओर जा रहे थे। तभी कार नियंत्रण खोकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीब 60 फीट दूर जाकर गिरी।

रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कार्य कर रहे राघवेन्द्र शर्मा बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कार की स्पीड करीब 120 किमी प्रति घंटा थी और एक डिवाइर के करीब एक गाय अचानक से उनके सामने आ गई थी, जिसके बाद ड्राइवर ने कार पर से अपना पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया और कार पलटते हुए रोड से लगभग 60 फीट नीचे चली गई।

पलटने के बाद कार दोनों ओर से डैमेज हो गई, लेकिन इसमें बैठे लोग बिना किसी मेजर इंजरी के बाहर आ गए। अब इतने स्पीड के बाद अगर कार पलटकर 60 फीट नीचे चली जाती है तो इसका सीधा सा मतलब है या तो आप किस्मत के बहुत धनी हैं या फिर आपके पास कोई मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाली कार है।

दुर्घटना को लेकर कार मालिक ने आगे कहा कि वे मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाली कारों पर भरोसा करते हैं और टाटा गाड़िया उनकी इस आवश्यकता को पूरा करती हैं। इसलिए राघवेन्द्र ने टिगोर के रिप्लेसमेंट के रूप में नई टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को खरीदा है, क्योंकि उनका विश्वास टाटा की कारों पर और भी ज्यादा बढ़ गया है। सेफ्टी के मोर्चे पर अल्ट्रोज टिगोर से एक कदम और भी आगै है।

Tata tigor accident 1

आपको बता दें कि टिगोर को केवल G-NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार मिले हैं, वहीं टाटा अल्ट्रोज़ को 5-स्टार मिले हैं। अल्ट्रोज़ के सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट वार्निंग, हाई-स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर, रियर पार्किंग सेंसर्स, इमोबिलाइज़र और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज पूरे रेंज में स्टेंडर्ड फिटमेंट के रूप में है।

टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के रेंज-टॉपिंग ट्रिम्स में परिमेट्रिक अलार्म सिस्टम, ऑटोमेटिक वाइपर, वॉशर के साथ रियर डिफोगर, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, और वॉइस अलर्ट की अतिरिक्त सुविधा मिलती है। टाटा अल्ट्रोज XE, XM, एक्सटी, XZ और XZ (O) कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से 9.29 लाख रुपये है।