टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कीमत में हुई 25,000 रूपए की वृद्धि

2021 tata tigor electric-9

टाटा टिगोर ईवी 26kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसके साथ एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज का दावा है

घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसके तहत नेक्सन ईवी 25,000 रूपए तक महंगी हो गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद भारत में खरीददारों के लिए अब यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 14.54 लाख रूपए से लेकर 17.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन ईवी के बाद अब टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान टिगोर ईवी की कीमतों में भी वृद्धि करने की घोषणा की है। इस इलेक्ट्रिक कार की भी कीमत में नेक्सन ईवी की तरह ही 25,000 रुपए तक की वृद्धि की गई है, जो सभी वेरिएंट पर समान रूप से लागू है।

वर्तमान में टाटा टिगोर ईवी चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस ड्यूल टोन वेरिएंट शामिल है। कीमतों में वृद्धि के बाद खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक सेडान 12.24 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जो टॉप वेरिएंट में 13.39 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है।2021 tata tigor electricटाटा टिगोर का डिजाइन रेग्यूलर टिगोर की तरह है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए जगह जगह पर ब्लू कलर के इंसर्ट दिए गए हैं। इसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर-व्यू कैमरा, ड्यूल एयरबैग और स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।

टाटा टिगोर ईवी 26kWh की क्षमता वाली लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर कार्य करता है और 74 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 306 किलोमीटर की रेंज देता है।2021 tata tigor electric-3इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक को 25kW CC2 फास्ट चार्जर की मदद से केवल 65 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, तो वहीं स्टैंडर्ड 15amp होम चार्जर के माध्यम से बैटरी पैक को चार्ज करने में करीब नौ घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक सेडान को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई है।