टाटा टियागो एक्सटीओ वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 5.47 लाख रुपए

tata Tiago

टाटा टियागो एक्सटीओ वेरिएंट को पावर देने के लिए 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है

टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो में चुपचाप एक नए वेरिएंट को जोड़ दिया है। लाइनअप में शामिल हुआ यह मॉडल टियागो एक्सटीओ है, जिसकी कीमत 5.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। टाटा टियागो एक्सटीओ वेरिएंट को कंपनी के घरेलू लाइनअप में एंट्री-लेवल एक्सई और एक्सटी ट्रिम्स के बीच रखा गया है।

टाटा टियागो एक्सटीओ का यह वेरिएंट बेस एक्सई वेरिएंट से करीब 48,000 रुपए महंगा है और एक्सटी वेरिएंट से करीब 15,000 रुपए सस्ता है। इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है। लेकिन यह सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो एक्सटीओ वेरिएंट के साथ 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड फोन और ऑडियो कंट्रोल पेश किया गया है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हरमन म्यूजिक सिस्टम, स्पीड आधारित वॉल्यूम कंट्रोल और एएम/एफएम के साथ यूएसबी जैसी कुछ प्रमुख विशेषताएं नहीं हैं।

Tata Tiago-2

टाटा टियागो को पहली बार 2016 में पेश किया गया था और इसने ब्रांड के लिए एक नई डिजाइन भाषा की शुरुआत की थी, जिसका अनुसरण टिगोर और नेक्सॉन जैसे अन्य मॉडलों ने किया। घरेलू बाजार में टाटा के लिए इस एंट्री-लेवल मॉडल ने वर्षों से लगातार अच्छी बिक्री की है।

यह मॉडल 14-इंच के स्टील रिम्स, डुअल टोन इंटीरियर थीम, 2.5-इंच MID, टैकोमीटर, टिल्ट और पावर स्टीयरिंग, मल्टी ड्राइव मोड, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेड रेस्ट सहित एंट्री-लेवल XE वैरिएंट पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं से लैस है। इसे  ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, डुअल एयरबैग आदि से भी लैस किया गया है।

बता दें कि टाटा टियागो मॉडल लाइनअप में 6 मैनुअल वेरिएंट शामिल हैं जिनकी कीमत 4.99 लाख रुपए से लेकर 6.43 लाख रुपए तक जाती है, जबकि 4 ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत 6.14 लाख रुपए से लेकर 6.95 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित एक माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।