Tata Tiago और Tata Tigor को केवल रूपए 4,999 से 5,999 में लाएं घर

Tata Tiago tigor Scheme

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी लोकप्रिय कार टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीद पर क्रमशः 4,999 रूपए 5,999 रूपए की ईएमआई की पेशकश कर रही है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में ग्राहकों के लिए अपनी दो लोकप्रिय कार टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीद पर क्रमशः 4,999 रूपए 5,999 रूपए के ईएमआई की पेशकश की है। ताकि ग्राहकों को कार खरीदने में कोई वित्तिय परेशानी न उठानी पड़े। इसके पहले कंपनी ने साल की शुरूआत में टाटा टियागो, टाटा टिगोर और टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया था।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने उपर्युक्त सभी कारों को अपनी नई डिजाइन लैंग्वेज इंपैक्ट 2.0 के साथ अपडेट किया है और ये सभी प्रोडक्ट कंपनी की नई रणनीतियों के अनुरूप हैं। इधर भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण सभी निर्माता कम बिक्री की समस्या से जूझ रहे हैं। लिहाजा टाटा अपनी कारों की खरीद पर विशेष ईएमआई स्कीम की पेशकश कर रही हैं।

टाटा टियागो (Tata Tiago) की शुरुआती कीमत 4.6 लाख रुपए हैं, जबकि टिगोर की कीमत 5.75 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। अपनी इन कारों की खरीद बढ़ाने के लिए एक ईएमआई स्कीम को पेश किया है, जिसके तहत टियागो को 4,999 रूपए महीने देकर खरीदा जा सकता है।

Tata Tiago tigor Scheme

इसी तरह टाटा टिगोर को 5,999 रूपए की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। यह ईएमआई दोनों कारों के लिए शुरूआती 6 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए क्रमशः 5,00,000 रूपए 6,00,000 रूपए के लोन पर उपलब्ध है। टाटा टिगोर (Tata Tigor) फेसलिफ्ट को एक्सटेरियर में अपग्रेड मिला है, जिसमें वाई-आकार के पैटर्न, शॉर्प हेडलैंप और प्रीमियम क्रोम स्ट्रिप के साथ रिडिज़ाइन किए गए फ्रंट ग्रिल शामिल हैं, जबकि अन्य सभी डिज़ाइन पिछले मॉडल से लिए गए हैं।

टियागो (Tiago) के स्टाइल रिविजन में स्लीकर हेडलैंप क्लस्टर, नए डिज़ाइन किए गए ग्रिल, बोल्डर फ्रंट बम्पर, प्रमुख क्रोम स्ट्रिप और रीवर्कड रियर बम्पर शामिल हैं। टाटा टियागो और टिगोर दोनों के इंटीरियर में सीट upholstrey में व्हाइट कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और वाई-शेप्ड पैटर्न सहित कई बदलाव प्राप्त हुए हैं।

Tata Altroz

बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है। लिहाजा कंपनी ने 1.2-लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन को जारी रखा है, जो कि बीएस6 के अनुरूप है और 86 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूज करता है।

दोनों मॉडलों के रेंज-टॉपिंग मॉडल में हरमन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल मिरर आदि शामिल हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स, टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) की खरीद पर भी 5,555 ईएमआई स्कीम को पेश कर रही है।