Tata Tiago Soccer Edition दिखती है काफी शानदार

tata tiago soccer edition-5

टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल की कार टियागो के लिए सॉकर एडिशन स्टिकर उपलब्ध कराता है, जिसकी कीमत केवल 8,000 रुपये है

टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में टाटा टियागो (Tata Tiago) सबसे सस्ती कार है और इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो और मारुति वैगनआर जैसी कारों से है। इस साल की शुरूआत में कंपनी ने इस कार को बीएस6 में अपग्रेड करने के साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए हैं, जबकि कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

टाटा मोटर्स टियागो के साथ कई एक्सेसरिज भी पेश करती है, जिसमें से एक फ़ुटबॉल एडिशन डिकल पैक है, जिसे अतिरिक्त 8,000 रुपए देकर अपनी टियागो के लिए लिया जा सकता है। ये डिकल्स कार के ओरवरआल लुक को और भी शानदार बनाते हैं और यह पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखती है।

तस्वीर में दिखाई कार में जगह-जगह स्टिकर दिखाई पड़ रहे हैं और प्रोफाइल पर ब्लैक और ग्रे कलर की लाइनों को देखा जा सकता है और साथ ही सॉकर एडिशन बैजिंग भी है। कार को रूफ पर एक हनीमेश पैटर्न भी प्राप्त होता है। रियर में डीकल्स ब्लैक और ग्रे लाइनों को उजागर करता हैं।

इसके अलावा, कार के सी-पिलर में भी समान स्टिकर हैं, जो कि बहुत सभ्य दिखता है और टाटा की एंट्री-लेवल कार को विशिष्ट बनाता है। इन स्टिकर के लिए 8,000 रुपये का भुगतान करना होता है, जिसे खरीरदार खरीदकर अपनी कार में लगवा कर इसे और शानदार लुक दे सकते हैं।

टाटा टियागो में 1.2-लीटर Revotron थ्री-पॉट पेट्रोल इंजन आता है, जो 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क विकसित करती है। इंजन 5-स्पीड एमटी और एएमटी के साथ जोड़ा गया है। टाटा ने इस कार के नए टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को पेश करने की भी योजना बनाई है, जो 1.2-लीटर गैसोलीन मोटर से 99 बीएचपी की पावर और 141 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

कार के इंटीरियर फीचर की बात करें तो इसे Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि अन्य फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हरमन ऑडियो सिस्टम, ड्राइव मोड्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल साइड मिरर जैसे फीचर्स शमिल है।

इसके अलावा, यह दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। 2020 टाटा टियागो को 4.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है और यह 6.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।