100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पलटी Tata Tiago, सभी यात्री सुरक्षित

Tata Tiago Accident2

टाटा टियागो (Tata Tiago) को ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 4-स्टार मिले हैं, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक में से एक बनाती है

फिलहाल कई कार मालिक अपने कार एक्सिडेंट का अनुभव शेयर करते रहते हैं, जिसमें मामूली चोट से लेकर भीषण दुर्घटना तक शामिल है। इसी कड़ी में हाल ही में हमारे पास टाटा टियागो (Tata Tiago) के एक एक्सिडेंट का वीडियो सामने आया है, जो कि काफी हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त कार का एक्सिडेंट होता है, उस वक्त वह 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड में थी, लेकिन इस भीषण दुर्घटना के बाद भी कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहते है।

मामला उड़ीसा का है, जहां कार के मालिक देवी प्रसाद दास अपने तीन मित्रों के साथ देवगढ़ जा रहे थे। इस दौरान देवी का एक मित्र कार को ड्राइव कर रहा था और एक अन्य यात्रि कार के डैश के सामने वाली सीट पर बैठा था, जबकि दो पीछे बैठे थे। कार मालिक ने बताया कि जिस वक्त कार दुर्घटना ग्रस्त हुई उस वक्त उसकी स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा थी।

चूंकि कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही थी और उसी वक्त दाहिने ओर एक मोड़ आ गया, जहां ड्राइवर स्थिति को संभाल न पाया और कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद टियागो कम से कम सात बार लुढ़की और करीब 80 मीटर तक फिसलती रही। इसके कारण कार को भारी नुकसान पहुंचा और कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन राहत की बात ये रही कि कार के सभी यात्री मामूली चोट के साथ सुरक्षित बच गए।

जैसा कि आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि कार के यात्री कितने भाग्यशाली रहे होंगे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यात्री की तरफ का ए-पिलर पूरी तरह दब गया है और विंडशील्ड और दरवाजे भी टूट चुके हैं।

इसके विपरीत कार के निचले हिस्से को रूफ के विपरीत काफी कम नुकसान हुआ है। इसके लिए देवी प्रसाद और उनके मित्रों ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस कार की बिल्ड क्वालिटी की काफी प्रसंशा की है। यहा ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में आमतौर पर घटनाएं लापरवाही से गाड़ी चलाने से होती है, जिसकी वजह से कई लोगों को जान गवानी पड़ती है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

Tata Tiago Accident1

इसलिए हम अपने पाठकों को हमेशा सलाह देते हैं कि वे मिनिमम स्पीड में गाड़ी चलाएं और हमेशा सीट बेल्ट पहने रहें। इस तरह की सावधानी से कार दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। बता दें कि टाटा टियागो कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है और यह ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट सीट), स्पीड एलर्ट, लोड लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS से लैस है ।

टाटा टियागो (Tata Tiago) को पावर देने के लिए 1.2 लीटर वाले नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 87 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें  5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल है।