टाटा टियागो ने भारत में छुआ 4 लाख यूनिट के उत्पादन का आंकड़ा

tata tiago 4 lakh milestone

टाटा टियागो को भारत में पहली बार साल 2016 में लॉन्च किया गया था और यह टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

टाटा कारों की मौजूदा लाइनअप में टियागो सबसे पुरानी है और कंपनी ने जिस समय टियागो को लॉन्च किया था, उस वक्त टाटा बोल्ट, जेस्ट, एरिया, इंडिका, नैनो, सफारी स्टॉर्म और सूमो जैसी कारों की बिक्री जारी थी। इन सभी कारों को अब टाटा ने बंद कर दिया है। वास्तव में टियागो को पहली ऐसी कार भी माना जा सकता है, जिसने टाटा के पैसेंजर सेगमेंट में बदलाव की शुरुआत की थी। साल 2016 में लॉन्च हुई टियागो ने अब देश में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और इसके उत्पादन ने 4,00,000वें यूनिट के निशान को छू लिया है।

कंपनी ने यह उपलब्धि सानंद प्लांट में उत्पादन लाइन में प्राप्त की है और आज इसके 4,00,000वें यूनिट को रोलआउट किया है और इसे लेकर टाटा मोटर्स ने अपनी खुशी भी जाहिर की है। टाटा टियागो को यह उपलब्धि प्राप्त करने में 6 साल से थोड़ा ज्यादा का समय लगा है। पिछले कुछ महीनों में इसकी मासिक बिक्री औसत 4,000 यूनिट के आसपास रही है।

टियागो की बिक्री पहले रेग्यूलर रूप से प्रति माह 8,000 यूनिट से 9,000 यूनिट को पार कर रही थी, लेकिन अब टाटा लाइनअप की वर्तमान लीडर नेक्सन है, जबकि पंच और अल्ट्रोज़ क्रमशः दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टाटा टियागो कंपनी के इम्पैक्ट डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है, जो अपने स्पोर्टी डिज़ाइन, बेहतर सुगमता और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठित है। यह कंपनी की टर्नअराउंड 2.0 रणनीति में एक प्रमुख उत्पाद है।tata tiago and tigor cng-7भारत में टियागो वैरिएंट लाइनअप में XE, XT (O), XT, XZ, XZ+ और NRG शामिल हैं, जबकि इसके सीएनजी वर्जन को XE, XM, XT और XZ+ सहित 4 वेरिएंट में पेश किया जाता है। वर्तमान में इसकी कीमत 5.19 रुपए से लेकर 7.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। खरीददारों के लिए यह कार एरिज़ोना ब्लू, फ्लेम रेड, विक्ट्री येलो, पियरलेसेंट व्हाइट, प्योर सिल्वर और डेटोना ग्रे जैसे कलर विकल्प में उपलब्ध है।

टाटा टियागो को ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा में 4 स्टार रेटिंग मिली है। इस प्रकार यह अपने सेगमेंट में सुरक्षित पेशकशों में से एक है। इसके सेफ्टी इक्विपमेंट में डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग असिस्ट और ABS और EBD आदि शामिल हैं। इसे एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच का टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं।tata tiago and tigor cng-8टाटा टियागो को पावर देने के लिए 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं सीएनजी वर्जन में यह इंजन 73 एचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी शामिल है। भारत में टियागो का मुकाबला मारूति सुजुकी वैगनआर, हुंडई सैंट्रो, मारूति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारूति सुजुकी सेलेरियो जैसी कारों से है।