भारत में टाटा टियागो NRG फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 6.57 लाख से शुरू

tata Tiago NRG-3

टाटा टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट को इसके मौजूदा मॉडल में ड्यूटी कर रहे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो के NRG फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.2-लीटर पेट्रोल एमटी के लिए 6.57 लाख और 1.2-लीटर पेट्रोल एमएमटी के लिए 7.09 लाख रूपए (परिचयात्मक, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन, नेक्सन ईवी, अल्ट्रोज और हैरियर के डॉर्क एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

इस तरह निश्चित तौर पर टियागो NRG फेसलिफ्ट की लॉन्च के साथ कंपनी ने न केवल अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, बल्कि देश में यह अपने टियागो हैचबैक की पेशकश को और भी आकर्षक बना दिया है। घरेलू निर्माता ने टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट को चार कलर स्कीम विकल्पों में पेश किया है, जिसमें फॉरेस्ट ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड और क्लाउडी ग्रे शामिल है।

खरीददारों के लिए टियागो एनआरजी लॉन्च के साथ ही डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसके पहले टियागो एनआरजी 2018 से लेकर 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध थी, लेकिन 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद इसे बंद कर दिया गया था। टियागो एनआरजी के कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में ब्लैक फिनिश्ड रूफ, मस्कुलर बॉडी क्लैडिंग, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स, स्टाइलिश 15-इंच अलॉय व्हील, री-ट्यून सस्पेंशन और 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।इसके अलावा एनआरजी वर्जन को ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, कॉर्नरिंग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिफॉगर और स्मार्ट वाइपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, टेल लैंप्स को जोड़ने वाली एक मोटी ब्लैक स्ट्रिप, ब्लैक फ्रंट ग्रिल के नीचे हॉरिजॉन्टल क्रोम ट्रिम, आक्रामक ब्लैक फॉग लैंप हाउसिंग और ब्लैक व्हील आर्च आदि मिल रहे हैं।

इंटीरियर में कार को पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कंट्रास्ट रेड साइड एयर वेंट, ब्लैक इंटीरियर थीम, डेको स्टिच के साथ फैब्रिक सीट आदि मिलते हैं, जबकि फीचर्स के रूप में यह ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि से लैस है।लॉन्च के मौके पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर राजन अंबा ने कहा कि हम अपनी बहुचर्चित हैचबैक टियागो के इस शानदार वर्जन को पेश करते हुए उत्साहित हैं। वास्तव में एनआरजी बाजार में एसयूवी जैसे वाहनों के बढ़ते रूझान के साथ अच्छी तरह से फिट बैठता है, जो कि एक्सटेरियर में मजबूत और इंटीरियर में फीचर से लैस है। इस वर्जन को उबड़-खाबड़ इलाकों में भी ड्राइव की बढ़ी हुई क्षमताओं के साथ पेश किया गया है।

टाटा मोटर्स एनआरजी वेरिएंट के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टियागो एनआरजी वेरिएंट रेग्यूलर वेरिएंट में ड्यूटी कर रहे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है।