टाटा टियागो इलेक्ट्रिक 1 रूपए से भी कम खर्च में चलती है 1 किलोमीटर

tata tiago electric_-16

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को भारत में 24 kWh और 19.2 kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें क्रमशः 315 किमी और 250 किमी की रेंज है

भविष्य में भारत में इलेक्ट्रिक कारों के विस्तार को ध्यान रखते हुए भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट को विस्तार दिया है। दरअसल कंपनी ने देश में टियागो ईवी को लॉन्च किया है। भारत में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 8.49 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू होती है और इस तरह यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। इस लेख में हम इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की प्रमुख खासियत को विस्तार दे रहे हैं। रखरखाव

डिजाइन और कलर

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात बात करें तो यह रेग्यूलर मॉडल की तरह ही है, लेकिन कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने रेग्यूलर मॉडल से इस अलग करने के लिए बॉडी के चारों ओर इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट और हेडलैम्प्स के अंदर ब्लू हाइलाइट्स दी गई हैं। इंटीरियर के ब्लू हाईलाइट को छोड़ दिया जाए तो इसका केबिन भी लगभग ICE टियागो जैसा है। इस इलेक्ट्रिक कार को 5 कलर विकल्प में पेश किया गया है, जिसमें मिडनाइट प्लम, फ्लेम रेड, ओपल व्हाइट, एरिज़ोना ब्लू और डेटोना ग्रे कलर शामिल हैं।

tiago electric_-4

फीचर्स

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक खरीददारों के लिए 45 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में इसे एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज़ कंट्रोल आदि मिलते हैं।

tiago electric_-3इसके साथ ही टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के लिए रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, डीआरएल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि भी पैकेज का हिस्सा है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक आपके लिए दो ड्राइविंग मोड्स सिटी और स्पोर्ट के साथ उपलब्ध है और प्रत्येक ड्राइव मोड में चार लेवल रीजेन सेटिंग्स के साथ आती है।

बैटरी पैक और रेंज

टाटा टियागो ईवी को पावर देने के लिए 55 kW वाला इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है, जो 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन IP67-रेटेड 24 kWh और 19.2 kWh बैटरी पैक के साथ मिलकर कार्य करता है, जहाँ पहला बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 315 किमी की रेंज देता है। वहीं दूसरा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की रेंज देती है। यह कार केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

tiago electric_-6

इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ ज्यादा सुविधा के लिए चार चार्जिंग विकल्प की पेशकश की जा रही है, जिसमें कहीं भी और कभी भी चार्ज करने के लिए एक 15A प्लग प्वाइंट, स्टैंडर्ड 3.3kW एसी चार्जर, 7.2kW एसी होम फास्ट चार्जर और एक डीसी फास्ट चार्जर शामिल है और क्रमशः 30 मिनट (10-100 प्रति मिनट) में 35 किमी की रेंज दे सकता है। वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग आधे घंटे में 110 किमी की रेंज देता और केवल 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज करता है।

रखरखाव खर्च

टाटा मोटर्स का कहना है कि टियागो ईवी की रनिंग कॉस्ट 1,100 रूपए प्रति 1,000 किमी पड़ती है, जो इसे एक अत्यधिक आकर्षक प्रस्ताव बनाती है। वहीं 250 किमी के लिए 20 यूनिट की खपत के साथ आपको 0.6 रूपए या 60 पैसे प्रति किमी पड़ जाती है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कार नेटवर्क का विस्तार 165 से भी ज्यादा शहरों में किया है और पेशकश को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किमी तक की वारंटी की पेशकश कर रही है।

tiago electric_-5

बुकिंग और डिलीवरी

टाटा मोटर्स की इस किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए बुकिंग आज से शुरू होंगी, जिसकी टोकन राशि 10,000 रूपए रखी गई है। नई टियागो ईवी की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। टियागो ईवी टाटा मोटर्स के साल 2026 तक दस इलेक्ट्रिक वाहनों का पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है और इसने नेटवर्क के रूप में 80 नए शहरों में भी प्रवेश किया है।