टाटा टियागो इलेक्ट्रिक 315 किमी की रेंज के साथ हुई लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रूपए से शुरू

tata tiago electric_-16

भारत में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक 19.2 KWh और 24 KWh के साथ दो बैटरी पैक में उपलब्ध है और यह क्रमश: 250 किमी और 315 किमी की रेंज देते हैं

टाटा मोटर्स ने भारत में आज अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत बेस वैरिएंट XE के लिए 8.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो टॉप वैरिएंट XZ+ टेक LUX के लिए 11.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। टाटा मोटर्स ने टियागो इलेक्ट्रिक को 7 वैरिएंट में पेश किया है और यह दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है।

पहला बैटरी पैक 19.2 KWh का है और यह 250 किमी की तक की रेंज देता है और इसके साथ 3.3 किलोवाट का AC चार्जर उपलब्ध है। वही दूसरा बैटरी पैक 24 KWh का है और यह 315 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है और इसके साथ 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट का AC चार्जर उपलब्ध है। 19.2 kWh बैटरी पैक के साथ XE और XT वैरिएंट उपलब्ध है और यह फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की अनुमानित रेंज ऑफर करता है।

ये दोनों वेरिएंट 3.3 kW AC चार्जिंग ऑप्शन के साथ आते हैं और इनकी कीमत 8.49 लाख रुपये और 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। शेष 5 संस्करण 24 kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं, जिसमें 315 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है। इनमें 3.3 kW AC चार्जर के साथ XT, XZ+, XZ+ Tech Lux, और 7.2 kW AC चार्जर के साथ XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल हैं। इन वर्जन की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है।

tata tiago electric_-4

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग आधिकारिक तौर पर 10 अक्टूबर 2022 से खुलेंगी और इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रारंभिक कीमतें केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू हैं। 10,000 यूनिट में से 2,000 यूनिट मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी ग्राहकों के लिए आरक्षित की गई हैं।

उपकरण सूची में कनेक्टेड कार सुविधाएँ, स्पोर्ट मोड, लैदर सीट, स्टैण्डर्ड के रूप में ऑटोमैटिक AC, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टैण्डर्ड के रूप में पंचर मरम्मत किट, आई-टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं। टियागो इलेक्ट्रिक भी फास्ट चार्जिंग में सक्षम है और इसे DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा बैटरी और मोटर पर 8 साल/ 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है।

tata tiago electric_-2

टियागो इलेक्ट्रिक टाटा के Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर द्वारा संचालित है जो एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है। टाटा का दावा है कि टियागो इलेक्ट्रिक 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके 24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग है। उपयोगकर्ता आवश्यकता के अनुसार ड्राइव या स्पोर्ट्स मोड चुन सकते हैं।