कुछ ऐसा हो सकता है Tata Tiago Dark Edition

tata tiago dark edition rendering

टाटा हैरियर डार्क एडिशन की तरह ही टियागो डार्क एडिशन स्‍पष्‍ट दिखता है और स्‍टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले ज्‍यादा स्‍पोर्टीयर है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए उसकी हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) ज्यादा बिक्री वाली कार रही है और इसने कंपनी की किस्मत को बदल दिया है। इस कार ने भारत में कंपनी को नया जीवन दिया है। इस बजट हैचबैक को वैल्यू-फॉर-मनी, गुड लुकिंग के रूप में जाना जाता है और यह सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स जैसे हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ आता है।

टाटा मोटर्स ने साल की शुरूआत में इस कार में न केवल कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किये हैं बल्कि इसे नया बीएस6 नार्म्स वाला इंजन भी मिला है। हाल ही में इस हैचबैक के ब्लैक एडिशन का एक रेंडर इमेज सामने आया है, जो कि बहुत शानदार हो। यह कलर स्कीम बहुत हद तक कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर के डार्क एडिशन से प्रेरित है। इस एसयूवी को पहले ही ऑल-ब्लैक पेंट मिल चुका है और भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कार के क्रोम एलिमेंट को पियानो-ब्लैक फिनिश के साथ बदल दिया गया है, जिसमें ह्यूमैनिटी लाइन पर क्रोम फिनिश और फॉग लैंप बेजल्स शामिल हैं। कार में बदले हुए डायमंड कट अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं जो अब पूरी तरह से ब्लैक हैं।

डिजाइनर ने कार के लुक को मजेदार बनाने के लिए रेग्यूलर हेडलैम्प्स को प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के सेट से बदल दिया है, जबकि केबिन को भी ऑल-ब्लैक थीम के साथ जारी रखा जाएगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह ऑल-ब्लैक टियागो रेंडरिंग बहुत ही खूबसूरत लगती है।

टाटा टियागो के फीचर्स की बात करें तो इसे 7-इंच कनेक्ट नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हरमन ऑडियो सिस्टम के साथ चार स्पीकर मिलते हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जबकि सेफ्टी में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर डिफॉगर और फ्रंट और रियर फॉग लैंप शामिल हैं।

पावर देने के लिए टाटा टियागो में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों में रखा गया है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) और हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) से है।