टेस्टिंग के दौरान Tata Tiago CNG आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

Tata Tiago CNG

टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है ताकि इस रेंज का विस्तार किया जा सके

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के घरेलू लाइनअप में एंट्री लेवल की हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) हैचबैक ससबसे सस्ती औकर ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। हालांकि कंपनी ने भारत में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद इस कार डीज़ल इंजन 1.5-लीटर Revotorq थ्री-सिलेंडर ऑयल-बर्नर बंद कर दिया। यह इंजन 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता था।

टाटा मोटर्स ने इसी इंजन के साथ साल 2017 में टिगोर सेडान को पेश किया था, लेकिन कंपनी ने इसे बंद कर दिया है। अब ये कार केवल एक इंजन 1.2 लाटर पेट्रोल के साथ उपलब्ध है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 एनएम  का टॉर्क जेनरेट करता है। अब कंपनी इस कार के लाइनअप को विस्तार देने के लिए इसमें सीएनजी ऑप्शन भी जोड़ना चाहती है।

हाल ही में सीएनजी-स्पेक टियागो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे आने वाले दिनों में टिगोर के साथ भी पेश कर सकती है। तस्वीरों में टियागो XZ बीएस6 CNG लिखा हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि टियागो के किस ट्रिम को सीएनजी ऑप्शन मिल सकता है।

Tata Tiago CNG

बता दें कि टियागो वर्तमान में एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड + और एक्सजेडए (एएमटी) वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 4.70 लाख रूपए से लेकर 6.74 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 19.8 किमी प्रति लीटर और पाँच स्पीड AMT का माइलेज 23.84 किमी प्रति लीटर का दावा है।

माना जा रहा है कि टाटा अपने सीएनजी एडिशन में 30 किमी/किलोग्राम के माइलेज लक्षित कर सकता है और इसे मौजूदा 1.2 लीटर गैसोलीन मिल के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि सीएनजी एडिशन के पावर और टॉर्क आउटपुट में थोड़ा बदलाव देखने को सकता है और उम्मीद है कि यह इंजन ऑप्शन टियागो के साथ-साथ टिगोर को भी मिलेगा।

Tata Tiago CNG

भारत में टाटा हुंडई आई20 टर्बो (Hyundai i20 Turbo) और फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई (VW Polo TSI) के माकबले Altroz ​​के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन को पेश करने की योजना बना रही है, जबकि 36 जनवरी को 2021 टाटा सफारी से पर्दा हट सकता है। इसके बाद H21 में HBX माइक्रो एसयूवी को भी लॉन्च किया जा सकता है।