टेस्टिंग के दौरान टाटा Tiago CNG आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

Tata Tiago CNG

टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है जिससे इनकी रेंज में विस्तार होगा

कुछ हफ्ते पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पैसेंजर व्हीकल डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट शैलेश चन्द्रा ने फैक्ट्री फिटेड सीएनजी (factory-fitted CNG) किट के साथ FY2022 में वाहनों को पेश करने के संकेत दिए थे। इस कार को मूलरूप से मारुति सुजुकी और हुंडई के लोकप्रिय फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी मॉडलों के मुकाबले पेश किया जाएगा। क्योंकि दोनों कंपनियां सीएनजी वाहनों के साथ सफल रही हैं।

हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बात की आधिकारिक पूष्टि नहीं हुई है कि सीएनजी-किट पाने वाला मॉडल होगा कौन सा होगा, लेकिन यह मानकर चलना सुरक्षित होगा कि यह म़ॉडल एंट्री लेवल टाटा टियागो और टिगोर होंगी। क्योंकि दोनों मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है। हाल ही में टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो कि पूरी तरह से अपरिवर्तित है और इस बात के भी संकेत देती है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि टियागो की प्रमुख प्रतिद्वंदी कारें मारुति सुजुकी वैगनआर और हुंडई सैंट्रो को पहले से ही सीएनजी किट के साथ पेश किया जाता है, इसलिए आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में और भी ज्यादा प्रतियोगिता देखने को मिलेगी।

टियागो सीएनजी से 30-35 KM/KG माइलेज मिलने की उम्मीद है, जिससे खरीददारों को शिकायत नहीं होगी और देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों से जेब पर बढ रहे बोझ से निपटने में मदद मिलेगी। सीएनजी टियागो सिटी ड्राइविंग के लिए एक व्यवहारिक विकल्प होगा।

इसी तरह टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) को टियागो की तरह के समान फ्यूल इकॉनमी और समान क्षमता वाले सीएनजी टैंक के साथ पेश किया जा सकता है। फैक्ट्री-फिटेड CNG मॉडल की आगामी रेंज टाटा के 1.2 लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 86 पीएस की पावर जेनरेट करता है, लेकिन सीएनजी के साथ इसमें मामूली गिरावट देखी जा सकती है।

सीएनजी वैरिएंट की कीमत रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले 50,000 रूपए ज्यादा हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई टियागो मिड-स्पेक XT ट्रिम है। टाटा मोटर्स, मारुति और हुंडई के विपरीत मिड और टॉप दोनों स्पेक के साथ सीएनजी किट को पेश कर सकती है। टियागो और टिगोर सीएनजी के बाद टाटा अल्ट्रोज को भी सीएनजी वर्जन में पेश कर सकती है। वर्तमान में सीएनजी के साथ आने वाली कारों में एर्टिगा, वैगन-आर, ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, औरा, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और सैंट्रो शामिल हैं।