5 लाख भारतीयों के दिलों की धड़कन बनी टाटा टियागो, 7 साल में हासिल किया मुकाम

tata tiago_-4

टाटा मोटर्स की टियागो 5,00,000 यूनिट की महत्वपूर्ण बिक्री उपलब्धि तक पहुँच गई है और 1 लाख यूनिट सिर्फ 15 महीनों में बेची गईं हैं

टाटा मोटर्स ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि टियागो 5 लाख यूनिट की नई बिक्री के आंकड़े तक पहुंच गई है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक ने हाल के वर्षों में ब्रांड की बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। काफी प्रत्याशा पैदा करने के बाद जब इसने 2016 की शुरुआत में बाजार में अपनी शुरुआत की तो इसने यात्री कारों की एक नई श्रृंखला पेश की थी।

घरेलू निर्माता ने नोट किया है कि पिछली एक लाख यूनिट पंद्रह महीनों के भीतर दर्ज की गई हैं जो इसकी निरंतरता को दर्शाती हैं। गुजरात में साणंद उत्पादन सुविधा में 5,00,000वीं यूनिट के उत्पादन के साथ पांच लाख की बिक्री का जश्न भव्य तरीके से मनाया गया।

अपने बाजार में लॉन्च के बाद से, टाटा टियागो को कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और यह 4 स्टार की ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित एंट्री-लेवल कारों में से एक है। यह 5-सीटर हैचबैक पेट्रोल, सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है। वहीं कंपनी ने कुछ महीनें पहले इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया था।

tata tiago_

इसके अलावा टियागो एनआरजी हल्की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ एसयूवी-प्रेरित डिजाइन में आती है और इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में पेश किया जाता है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रमुख मार्केटिंग, विनय पंत, ने कहा टियागो ने लॉन्च के बाद से हमारी नई फॉरएवर रेंज की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

टियागो ने समझदार ग्राहकों को अच्छी स्टाइलिंग, बेजोड़ सुरक्षा मानकों, अत्याधुनिक तकनीक की पेशकश करके लगातार अपेक्षाओं को पार किया है, जिससे हैच सेगमेंट के परिदृश्य को नया आकार दिया गया है। 5 लाख की बिक्री के आंकड़े को पार करना टाटा मोटर्स की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रमाण है।

tata tiago electric_-16

टाटा का कहना है कि टियागो के खरीदार की औसत आयु 35 वर्ष है और इसकी कुल मात्रा का 60 प्रतिशत शहरी बाजारों से और शेष 40 प्रतिशत ग्रामीण बाजारों से आता है – जो ग्राहकों के विभिन्न समूहों के बीच इसकी व्यापक अपील पर जोर देता है। इसकी बिक्री में महिला खरीदारों का योगदान भी लगभग 10 प्रतिशत है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023 में हैचबैक खरीदने वाले 71 प्रतिशत ग्राहक पहली बार खरीदने वाले हैं।