विस्तार से जानें टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी के वेरिएंट वाइज फीचर्स

tata tiago and tigor cng-9

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में टाटा टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी को लॉन्च किया है और इनकी कीमत 6.09 लाख रूपए से शुरू होती है

टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी की लॉन्च के साथ क्लाइमेट फ्रैंडली सीएनजी सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। टियागो सीएनजी खरीददारों के लिए एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस के साथ 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6.09 लाख रूपए से लेकर 7.52 लाख रूपए तक जाती है। वहीं टिगोर सीएनजी एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 7.69 लाख रूपए और 8.41 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

ये दोनों ही कारें एक ही 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 73 बीएचपी की पावर विकसित करता है, जबकि रेग्यूलर वर्जन में 85 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। रेग्यूलर इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ आता है, वहीं सीएनजी वैरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। यहाँ टिगोर और टियागो सीएनजी के फीचर्स को वेरिएंट वाइज सूचीबद्ध किया है।

टियागो सीएनजी एक्सई वेरिएंट

टाटा टियागो सीएनजी एक्सई वेरिएंट की कीमत 6.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। फीचर्स के रूप में इसे डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, कलर्ड बंपर, ब्लैक व ब्राउन केबिन, मैनुअल एसी, 14-इंच का हब कैप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्सल ट्रे, रियर पार्किंग सेंसर, पंचर मरम्मत किट और एडजस्टेबल फ्रंट हेड रेस्ट मिलता है।tata tiago and tigor cng-7

टियागो सीएनजी एक्सएम वेरिएंट

टाटा टियागो सीएनजी एक्सएम वेरिएंट की कीमत 6.40 लाख रूपए है। इसे एक्सई वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ अतिरिक्त रूप से चार पावर विंडो, हरमन सोर्स म्यूजिक सिस्टम, दो फ्रंट स्पीकर, डिस्प्ले के साथ रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग और डे-नाइट आईआरवीएम मिलते हैं।

टियागो सीएनजी एक्सटी वेरिएंट

टाटा टियागो सीएनजी एक्सटी वेरिएंट की कीमत 6.70 लाख रूपए (एक्स-सोरूम) रखी गई है। इस वेरिएंट को एक्सएम वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 14 इंच का फुल व्हील कवर, फ्रंट और रियर स्पीकर, फ्लिप कुंजी के साथ सेंट्रल लॉकिंग, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, पियानो ब्लैक फिनिश और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलते हैं।tata tiago and tigor cng-8

टियागो सीएनजी एक्सजेड प्लस वेरिएंट

टाटा टियागो सीएनजी एक्सजेड प्लस वेरिएंट की कीमत 7.52 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इस वेरिएंट को प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, ब्लैक और बेज इंटीरियर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 14 इंच का हाइपरस्टाइल व्हील, फ्रंट फॉग लाइट्स, रियर डीफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर और डुअल-टोन रूफ (वैकल्पिक) मिलता है।

टिगोर सीएनजी एक्सजेड वेरिएंट

टिगोर सीएनजी एक्सजेड वेरिएंट की कीमत 7.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। फीचर्स के रूप में इसे पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, हरमन सोर्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर सराउंड सिस्टम, स्टियरिंग मांउटेड कंट्रोल, कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, सेंट्रल लाकिंग, मैनुअल एसी, ब्लैक और ग्रे इंटीरियर, 14 इंच के फुल व्हील कवर, चारों पावर विंडो, फाग लैंप, बी कलर डोर हैंडल, पियानो ब्लैक ORVM, एलईडी टर्न इंडीकेटर, डे-नाइट IRVM और कूल्ड बॉक्स मिलते हैं।tata tiago and tigor cng-10

टिगोर सीएनजी एक्सजेड प्लस

टाटा टिगोर सीएनजी एक्सजेड प्लस वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है और फीचर्स के रूप में इसे रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रीमियम ब्लैक बेज इंटीरियर, ड्यूल टोन रूफ (वैकल्पिक), प्रोडजेक्टर हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, 7-इंच का हरमन टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, 8-स्पीकर सराउंड साउंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोफोल्ड ORVM, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 14 इंच का हाइपर स्टाइल व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफागर, वॉशर के साथ रियर वाइपर और शॉर्क फिन एंटिना मिलते हैं।