भारत में टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी 19 जनवरी 2022 को होगी लॉन्च

tata tiago cng

टाटा मोटर्स ने आगामी 19 जनवरी 2022 को अपनी प्रमुख टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की आधिकारिक पुष्टि की है

डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने निश्चित तौर पर लोगों का ध्यान वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की ओर आकर्षित किया है और टाटा मोटर्स इस जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में कई नई सीएनजी कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच और नेक्सन के सीएनजी वर्जन शामिल हैं।

टाटा मोटर्स ने अब आधिकारिक पूष्टि की है कि वह 19 जनवरी 2022 को अपनी नई सीएनजी कारें किफायती कीमत पर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी भारत में 19 जनवरी को अपनी टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के सीएनजी एडिशन को लॉन्च करेगी, जबकि अल्ट्रोज और पंच सीएनजी को बाद के चरणोें में पेश किया जाएगा। टिगोर और टियागो सीएनजी की डीलरशिप लेवल पर पहले से ही अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है।

इसके पहले टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी 2022 को टियागो सीएनजी का एक नया टीजर जारी किया था, जिससे यह पता चला था कि अब इनकी लॉन्च काफी करीब है। हालाँकि टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी में इनके पावरट्रेन के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं होगा और इनमें समान डिजाइन व समान फीचर्स देखने को मिलेंगे।Tata Tiago CNG-2वर्तमान में टाटा टियागो और टिगोर को एक ही 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 86 एचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ आता हैं। सीएनजी के लिए भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इसका पावर रेसियो रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम होगा और यह केवल मैनुअल गियरबाक्स के साथ उपलब्ध होगा।

टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी की कीमतों का खुलासा इनकी लॉन्च के वक्त ही किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि ये रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 50,000 से 70,000 रुपए ज्यादा मंहगी होगीं। टियागो सीएनजी का मुकाबला जहाँ मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी, सैंट्रो सीएनजी और आगामी सेलेनरियो सीएनजी से होगा, वहीं टिगोर सीएनजी हुंडई औरा सीएनजी के मुकाबले होगी।tata-tiago-cng-spied.jpgबता दें कि टाटा मोटर्स इन दिनों देश में अपनी सफलता का आनंद ले रही है और अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रही है। कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर भी काफी आक्रामक भी है और सीएनजी कारें न केवल कंपनी के पोर्टफोलियो को विस्तार देने में मदद करेंगी, बल्कि बाजार में मजबूत दावेदारी भी पेश करेंगी, जो खरीददारों को एक स्वच्छ ट्रांसपोर्टेशन का विकल्प प्रदान करेगी।