Tata Motors ने Taureo, Epiq और Spyk नाम का कराया रजिस्ट्रेशन

tata sierra

टाटा मोटर्स ने हाल ही में Taureo, Epiq और Spyk जैसी कारों के नाम को रजिस्टर किया है, जो कि भविष्य में भारत में लॉन्च हो सकती है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत की बिक्री फिलहाल इन दिनों बढ़ी है और कंपनी दो से तीन अंको  में वृद्धि दर्ज कर रही है। टाटा भविष्य में अपने इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए भारत में कुछ नई कारों को लाने पर विचार कर रही है, जिसकी झलक पहले ही ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में देखा जा चुका है।

दरअसल Tata Motors ने हाल ही में कुछ कारों के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है और इन नई कारों को ओमेगा व अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में टौरियो (Taureo), एपिक (Epiq), स्पाईक (Spyk) जैसे तीन नए नामों को रजिस्टर किया है।

बताया जा रहा है कि ये तीनो कारें क्रमशः कंपनी की नई सेडान, नई एमपीवी व एक मिडसाइज की एसयूवी (कोडनेम: ब्लैकबर्ड) होने वाली है। हालांकि टाटा की ओर से अभी इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह भी मानकर चला जा सकता है कि इन कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया जा सकता है।

Tata EVision interior

खबरों के मुताबिक इन कारों की जानकारी कुछ महीनों में भारत में आ सकती है और इन्हें अगले कुछ सालों में भारत में लॉन्च किया जाएगा। टाटा मोटर्स की नई एमपीवी को अल्फा प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जिसे टौरियो नाम दिया जा सकता है।

टाटा की इस नई एमपीवी के लिए टाटा नेक्सन के 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एमपीवी भारत में लोकप्रिय मारुति एर्टिगा (Maruti Suzuki) के मुकाबले होगी, जबकि नई सेडान व मिडसाइज एसयूवी में नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

tata evision

बता दें कि टाटा वर्तमान में हर 6 महीनें में एक नई कार को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें नई कार के साथ-साथ मौजूदा मॉडल के अपडेट वर्जन को लॉन्च करना है। कंपनी टिगोर, टियागो व नेक्सन के नई जनरेशन मॉडल पर भी कम कर रही है, जबकि नई 7 सीटर टाटा ग्रेविटास और एचबीएक्स को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।