Tata Sons ने बीएमसी को दिए 20 Winger एम्बुलेंस और 100 वेंटिलेटर

BS6 Tata Winger Ambulance

टाटा संस फाउंडेशन ने विंगर (Winger) एम्बुलेंस और वेंटिलेटर (Ventilator) के अलावा इम्यूनोलॉजी और वायरस इन्फेक्शन रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए भी डोनेट किए हैं

टाटा संस फाउंडेशन (Tata Sons Foundation) ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को कुल मिलाकर 20 टाटा विंगर (20 Tata Winger) एम्बुलेंस के साथ 100 वेंटिलेटर डोनेट किए हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, नटराजन चंद्रशेखरन के साथ टाटा संस के बोर्ड के कई सदस्य और बीएमसी के मेयर किशोरी पेडनेकर उपस्थित रहे।

इतना ही नहीं टाटा संस फाउंडेशन ने देश में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए इम्यूनोलॉजी और वायरस इन्फेक्शन रिसर्च सेंटर (Immunology and Virus Infection Research Center) को स्थापित करने के लिए 10 करोड़ रुपए का दान भी किया है। यह सेंटर देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थानों से जुड़ा होगा और नई सुविधाओं से लैस होगा।

आपको बता दें कि विंगर एम्बुलेंस बीएस6 नार्म्स वाले 2020 Tata Winger पर बेस्ड है और इसे पहली बार फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नए मॉडल में बड़े पैमाने पर अपडेट किया है और यह नई वैन अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम दिखती है।

BS6 Tata Winger Ambulance-2

इस वैन के डिजाइन के लिए टाटा मोटर्स को धन्यवाद दिया जा सकता है और यह टाटा के 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप है। एक्सटीरियर के अलावा केबिन को भी बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया गया है और इसके प्रमुख फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल में पियानो ब्लैक एक्सेंट और एसी वेंट्स के पास सिल्वर गार्निश, रिडिजाइन किया गया स्टीयरिंग व्हील, लगेज रैक, कई यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एसी वेंट्स शामिल हैं।

हालांकि चिकित्सा सेवाएं देने वाली एम्बुलेंस के केबिन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और यह एम्बुलेंस, नेशनल एम्बुलेंस कोड का पालन करती है, जिसमें कई जरूरी मेडिकल इक्वीपमेंट जोड़े गए हैं। एम्बुलेंस व्हाइट कलर के साथ है और इसमें येलो व रेड कलर भी जगह जगह पर देखें जा सकते हैं।

Tata Winger एम्बुलेंस दो व्हीलबेस ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 3200 WB और 3488 WB शामिल हैं। दोनों एडिशन एक मरीज के लिए एक ही स्ट्रेचर से लैस हैं। विंगर को पावर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाले 2.2-लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गआ है जो 98 hp की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।