टाटा ने मई 2022 में हुंडई को पछाड़ा, बनाया एक नया रिकॉर्ड

tata-nexon-4

टाटा ने मई 2022 के महीने में 185 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 43,341 गाड़ियां बेचीं हैं, जो की हुंडई से जयादा है और इसकी के साथ टाटा भारत का दूसरे नंबर का कार निर्माता बन गया है

टाटा मोटर्स ने आज मई 2022 के महीने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए बिक्री की घोषणा की है। घरेलू निर्माता ने 2021 में इसी अवधि के दौरान 26,661 यूनिट की तुलना में कुल 76,210 वाहनों की बिक्री कर 204 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। टाटा ने 2021 में मई महीने में 14,705 पेट्रोल और डीजल से चलने वाली यात्री गाड़ियां बेची थी वहीँ मई 2022 में 39,887 गाड़ियां बेची हैं, जो सालाना आधार पर 171 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं यात्री इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री पिछले महीने 3,454 यूनिट की रही है, जो मई 2021 में बेचीं गई 476 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 626 प्रतिशत की वृद्धि है। संचयी रूप से, टाटा ने मई 2022 के महीने में 185 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ कुल मिलाकर 43,341 गाड़ियां बेचीं है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 15,181 यूनिट की बिक्री हुई थी|

टाटा ने कहा कि मई 2022 में घरेलू बिक्री टैली एक महीने में अब तक की सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री है। यह नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है और हैरियर और सफारी मिडसाइज एसयूवी के लिए एक महीने में सबसे अधिक है। नेक्सॉन और पंच एसयूवी के लिए अच्छा स्वागत हाल के दिनों में ब्रांड के लगातार विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। और इन नए कार मॉडलों की मदद से टाटा मोटर्स हुंडई को पछाड़ कर मारुती के बाद भारत का दूसरे नंबर का कार निर्माता बन गया है| टाटा ने हुंडई से लगभग 1100 गाड़ियां ज्यादा बेचीं हैं भारतीय बाजार में|

tata punch delivery-3

हाल ही में टाटा ने नेक्सॉन ईवी मैक्स को एक बड़े बैटरी पैक और नियमित नेक्सॉन ईवी की तुलना में ज्यादा रेंज के साथ पेश किया था। कंपनी ने Gen 3 पलटफोर्म पर आधारित अविन्या कॉन्सेप्ट और Gen 2 EV प्लेटफॉर्म पर आधारित कर्व कॉन्सेप्ट को भी प्रदर्शित किया और जो आने वाले समय में एक मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे और ICE मिडसाइज़ पेट्रोल और डीजल एसयूवी के रूप में लॉन्च की जाएँगी और यह क्रेटा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

मई 2022 में ट्रक और बसों सहित एमएच और आईसीवी की घरेलू बिक्री 12,056 यूनिट की रही है, जबकि एमएच और आईसीवी के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार का आंकड़ा 12,810 यूनिट का रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा केवल 4,276 यूनिट का था। 188 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 11,401 इकाइयों के मुकाबले कुल सीवी बिक्री 32,818 यूनिट की रही है।