जनवरी 2022 में टाटा ने पंच माइक्रो एसयूवी की बेचीं 10,000 से अधिक यूनिट

tata punch-31
Picture credit - Vijay Korabu

जनवरी 2022 में टाटा पंच 10,027 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा नेक्सन के बाद ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 की बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 40,777 यूनिट की बिक्री की दर्ज की है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 26,978 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि है।

टाटा मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी माइक्रो-एसयूवी पंच को लॉन्च किया था और यह भारतीय बाजार में काफी सफलता पाने में कामयाब रही है। पिछले महीने टाटा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान नेक्सन और पंच ने दिया है। कंपनी ने जनवरी 2022 में टाटा पंच की 10,027 यूनिट की बिक्री की है।

वहीं टाटा पंच की अक्टूबर 2021 में 8,453 यूनिट की यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि नवंबर 2021 में 6,110 यूनिट और दिसंबर 2021 में 8,008 यूनिट की बिक्री हुई थी। इन बिक्री के आकड़ों से स्पष्ट है कि भारत में टाटा पंच त्वरित रूप से हिट हुई है, जिसका सबसे बड़ा कारण इसकी किफायती कीमत, सुरक्षा व फीचर्स का होना है। Tata Punchटाटा पंच के टॉप वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच एमआईडी के साथ), 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पडल लैंप ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस आदि मिलते हैं।

टाटा पंच खरीददारों के लिए प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार ट्रिम में उपलब्ध है और प्रत्येक ट्रिम में प्रस्ताव पर एक वैकल्पिक पैकेज भी शामिल है, जिसमें शीर्ष ट्रिम पर आईआरए कनेक्टेड तकनीक और बेस ट्रिम पर एक ऑडियो सिस्टम शामिल होता है। भारत में टाटा पंच की कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 9.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। tata punch-32टाटा पंच 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। अटकलों के अनुसार टाटा भविष्य में पंच में और अधिक इंजन विकल्प जोड़ेगी, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है। इसके अलावा माइक्रो-एसयूवी का एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी बन रहा है जिसके अल्ट्रोज़ ईवी के लॉन्च होने के बाद आने की उम्मीद है।