भारत में Tata Signa 3118.T 3-एक्सल 6×2 ट्रक हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Asphalt roads and Bridges in the background of blue sky and white clouds

सिग्ना 3118.T, 10 पहिये वाले 28-टन का ट्रक 25KL पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेंट्स टैंकर के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) द्वारा प्रमाणित है

देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपने लोकप्रिय टाटा सिग्ना (Tata Signa) रेंज के एक और नए ट्रक को लॉन्च कर दिया है। यह ट्रक टाटा सिग्ना 3118.T (Tata Signa 3118.T) है, जो कि भारत का पहला 3-एक्सल 6×2 (10-व्हीलर) ट्रक है। इस ट्रक के वजन उठाने की क्षमता 31 टन है, जबकि इसका इंजन 180 एचपी की पावर जेनरेट करता है।

नए टाटा सिग्ना 3118.टी को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि यह नया ट्रक बहुत किफायती होने वाला है और खरीददारों को ज्यादा लाभ प्रदान करने के साथ-साथ और उनकी परिचालन लागत को भी कम करने में मदद करेगा। टाटा सिग्ना का यह नया अवतार खरीदादरों के लिए Lx aur Cx में काउल वेरिएंट के साथ 24-फीट और 32-फीट के लोड स्पैन के साथ आता है। टाटा मोटर्स का दावा है कि सिग्ना 3118.T के 28 टन वाले ट्रक की तुलना में 3,500 किलो ज्यादा वजन उठाने में सक्षम है, जिससे ट्रांसपोर्टरों को ज्यादा लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी परिचालन लागत 28-टन वाले ट्रक की तरह होगी।

टाटा सिग्ना 3118.T का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए जा सकेगा, जिसमें पेट्रोलियम, ऑयल रसायन, कोलतार, खाद्य ऑयल, दूध और पानी के साथ साथ औद्योगिक परिवहन भी शामिल है। इसके अलावा यह ट्रक एलपीजी सिलेंडर, कृषि उत्पादों के ट्रांसपोटेशन के लिए भी सक्षम होगा। ट्रक में लिफ्ट एक्सल के साथ कार्य करने से टैंकर खरीरदारों को खाली रिटर्न में ज्यादा माइलेज मिलने में मदद मिलेगी।

Tata Signa 3118

लॉन्च के अवसर पर टाटा मोटर्स के सेल्स एंड मार्केटिंग, कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट के हेड राजेश कौल ने कहा कि सिग्ना 3118.T फ्यूल इकोनॉमी स्विच, गियर शिफ्ट एडवाइजर, ICGT ब्रेक, इनबिल्ट एंटी-फ्यूल चोरी के साथ फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस आदि लैस किया गया है और नए युग के ग्राहक की अपेक्षाओं के साथ इस वाहन का डिजाइन भी शानदार है। इस ट्रक को एयर कंडीशनिंग और यूनिटेड व्हील बीयरिंग भी मिल रहा है।

पावर देने के लिए टाटा सिग्ना 3118.T को बीएस6 नार्म्स वाला Cummin डीजल इंजन मिला है, जो कि 186hp की पावर और 850 Nm का टार्क उत्पन करता है। यह G950 6 स्पीड ट्रांसमिशन और हेवी-ड्यूटी एक्सल के साथ आता है। टाटा सिग्ना  3118.T 12.5-टन ड्यूल टायर लिफ्ट एक्सल कॉन्फिगरेशन बनाता है। यह लिफ्ट एक्सल डाउन के साथ 31-टन GVW पर संचालित होता है, और 18.5-टन GVW लिफ्ट एक्सल अप के साथ संचालित होता है। यह विभिन्न आवश्यकताओं के लिए ऑपरेटिंग पेलोड के दायरे को चौड़ा करता है।

कंपनी ट्रक के साथ विभिन्न एप्लिकेशन आवश्यकताओं के लिए ऑपरेटिंग लोड बैंड की भी पेशकश करती है, जबकि नया ट्रक पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) द्वारा 25KL POL टैंकर के लिए प्रमाणित किया गया है, जो कि 10-व्हीलर, 28-टन GVW ट्रक पर उच्चतम अनुमानित क्षमता से 2KL अधिक है। यह ट्रक ’पावर ऑफ़ 6 वैल्यू’ के दर्शन के तहत टाटा मोटर्स के उत्पाद विशेषता नेतृत्व की रणनीति का एक परिणाम है।