टाटा सिएरा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक अवतार में करेगी वापसी

tata sierra electric rendering

टाटा सिएरा कंपनी का पहला समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन होगा और इसे सिग्मा प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा

भारत में टाटा मोटर्स को नेक्सन ईवी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी अच्छी सफलता मिली है और इस वक्त यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी सफलता से उत्साहित और भविष्य में बन रही इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावनाओं को देखते हुए कंपनी ने केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई सहायक कंपनी के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है।

टाटा मोटर्स की योजना में अगले 5 सालों में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करना है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा सिएरा के कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया था और खबरों की मानें तो यह कार अब अपने प्रोडक्शन अवतार में नजर आने वाली है। दरअसल हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो टाटा मोटर्स की ओर से सिएरा के उत्पादन को हरी झंडी मिल गई है और रिपोर्ट में दावा है कि इसे केवल इलेक्ट्रिक वर्जन में ही पेश किया जाएगा। यह नई कार टाटा के नए बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाली पहली कार भी होगी।

बता दें कि सिएरा टाटा के लिए कोई नया नाम नहीं है, बल्कि कंपनी ने 1991 में सिएरा को अपनी पहली एसयूवी के रूप में लॉन्च किया था। यह एसयूवी 2.0-लीटर, डीजल इंजन (पहले नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट और बाद में टर्बोचार्ज्ड यूनिट) द्वारा संचालित थी। वास्तव में यह एक पिक-अप ट्रक प्लेटफॉर्म पर आधारित थी और इसे 4WD का विकल्प दिया गया था।रिपोर्ट का कहना है कि नई सिएरा नाम के साथ-साथ इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट के साथ भी उस प्रतिष्ठित एसयूवी को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। हालाँकि इसमें कोई डीजल या पेट्रोल इंजन नहीं होगा, बल्कि इसे एक इलेक्ट्रिक कार के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए समर्पित सिग्मा प्लेटफॉर्म किसी डीजल-पेट्रोल को समायोजित नहीं करेगा।

2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गए 3-डोर ले आउट के बजाय इसे 5-डोर लेआउट में पेश किया जाएगा और यह ट्रेडिशनल ईवी होगी। इसके विपरीत वर्तमान में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी इनके पेट्रोल और डीजल-संचालित वर्जन पर आधारित हैं और बैटरी और मोटर्स को समायोजित करने के लिए संशोधित किया गया है।टाटा सिएरा ईवी को नए सिग्मा प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा और यह अल्ट्रोज़ और पंच में पाए जाने वाले ALFA पर आधारित है। इसे आगामी शून्य-उत्सर्जन मॉडल में बेहतर पैकेजिंग और आंतरिक स्थान के लिए फिर से तैयार किया गया है। हालाँकि टाटा सिएरा की भारतीय बाजार में लॉन्च काफी दूर है और इसे 2025 के पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा।

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि टाटा अगले 5 सालों में 10 नए ईवी लॉन्च करेगी, जिसमें कम से कम 6 मॉडल मौजूदा आईसीई प्लेटफॉर्म पर आधारित होगें, जबकि बाद के मॉडल सिएरा की तरह ही उन्नत वर्जन पर आधारित होंगे। आप सिग्मा प्लेटफॉर्म पर सिएरा से परे और ज्यादा मॉडल की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी अगर भविष्य में हैरियर या सफारी जैसे बड़े म़ॉडलों का ईवी वर्जन लाती है, तो ये भी सिएरा की तरह नए प्लेटफार्म पर आधारित होंगे।