अक्टूबर 2021 में टाटा की बिक्री में हुई 44 फीसदी की वृद्धि – नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर

Tata Punch

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 33,926 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की वृद्धि है

टाटा मोटर्स अक्टूबर 2021 में बिक्री के मामले में मारूति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरे नंबर पर रही। जबकि महिंद्रा, किआ, टोयोटा, रेनो और होंडा जैसी कार निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स से पीछे रही। कंपनी ने अक्टूबर 2021 के महीने में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 33,926 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 23,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 44 फीसदी की वृद्धि है।

इसके अलावा कंपनी ने सितंबर 2021 में 25,729 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 32 प्रतिशत की वृद्धि है। टाटा की अक्टूबर 2021 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हुई यह बिक्री मार्च 2012 के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है, क्योंकि तब यह आंकड़ा 36,984 यूनिट का था। अक्टूबर 2021 में टाटा ने हुंडई के साथ बिक्री के अंतर को भी क्लोज कर दिया है, क्योंकि पिछले महीने दोनों कंपनियों की बिक्री के बीच का अंतर केवल 3,096 यूनिट का रहा। वहीं पिछले महीने टाटा मोटर्स की बाज़ार हिस्सेदारी 13 फीसदी रही, जो कि पिछले साल कि इसी अवधि में 7 फीसदी थी।

कंपनी की अल्ट्रोज़, नेक्सन और टियागो जैसी कारें लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही हैं। इसके अलावा टाटा की बिक्री में हाल ही में लॉन्च हुई पंच माइक्रो एसयूवी भी अच्छे आंकड़े दर्ज कर सकती है, जबकि लगभग 5,000 यूनिट की मासिक औसत बिक्री के साथ हैरियर और सफारी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई हैं।टाटा मोटर्स ने पिछले महीने डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की कुल 32,339 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 23,195 यूनिट के मुकाबले 39 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह सितंबर 2021 में बेची गई 24,652 यूनिट के मुकाबले 31 प्रतिशत की वृद्धि है।

टाटा ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल 1,586 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 276 प्रतिशत की वृद्धि है, क्योंकि अक्टूबर 2020 में यह आंकड़ा केवल 422 यूनिट का था। कंपनी ने सितंबर 2021 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल मिलाकर 1,078 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 47 प्रतिशत की वृद्धि है।कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी कंपनी ने अक्टूबर 2020 में बेची गई 28,472 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2021 में 33,674 (घरेलू + निर्यात) यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह सितंबर 2021 में इस सेगमेंट में 33,258 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि है। इनमें से घरेलू बिक्री 30,258 यूनिट की रही, जबकि 3,000 यूनिट का निर्यात किया गया था।