फरवरी 2021 में Tata Motors की बिक्री में हुई 119 फीसदी की शानदार वृद्धि

2021 Tata Safari Adventure-4

फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स ने 27,225 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की है, जबकि 2020 में इसी अवधि में 12,430 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 119 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने नए प्रोडक्ट के साथ सफलता के नए आयाम छू रही है और लगातार मासिक बिक्री में इजाफा दर्ज कर रही है। एक बार फिर से इस प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी ने तीन अंकों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में कुल मिलाकर 61,365 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की इसी अवधि में केवल 40,619 यूनिट थी।

अकेले कार सेगमेंट की बात करें तो फरवरी 2021 में घरेलू निर्माता ने 27,225 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में इसी महीने के दौरान 12,430 यूनिट थी। इस तरह कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बिक्री में 119 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके पहले कंपनी ने जनवरी 2021 में भी 26,978 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है।

बता दें कि फरवरी 2020 के 38,002 यूनिट की तुलना में फरवरी 2021 में कुल घरेलू बिक्री 58,473 यूनिट रही जो कि 54 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि मासिक आधार पर वॉल्यूम में वृद्धि 1 प्रतिशत रही है क्योंकि जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 57,742 यूनिट का था। कमर्शियल सेगमेंट की बात करें तो फरवरी 2020 के 28,071 यूनिट के मुकाबले इस साल 33,966 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि 21 प्रतिशत की वृद्धि है।

Tata Tiago

फरवरी 2021 में टाटा ने लगभग नौ वर्षों में यात्री वाहन उद्योग में अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है और कंपनी को उम्मीद है कि यह गति निकट भविष्य में भी जारी रहेगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने साल 2020 की शुरूआत में अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक की शुरुआत की थी और टियागो, टिगोर, हैरियर और नेक्सॉन के फेसलिफ्ट के साथ-साथ और ऑल-न्यू नेक्सन EV को भी लॉन्च किया था।

नेक्सन EV पिछले CY में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में उभरी, जबकि फेसलिफ्ट नेक्सन ने भी अपनी बिक्री की रफ्तार बनाए रखी है। कंपनी ने सफ़ारी नेमप्लेट की कुछ हफ़्ते पहले फिर से शुरूआत की है, जबकि खरीददारों के लिए यह एसयूवी छह और सात सीटों वाले विकल्प में उपलब्ध है। सफारी में लगा 2.0-लीटर डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि छह-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Tata Altroz Turbo

टाटा आने वाले महीनो में HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित माइक्रो एसयूवी टाटा हॉनर्बिल एसयूवी के लॉन्च से पहले सीएनजी-स्पेक टियागो और टिगोर को लॉन्च कर सकता है, जो कि टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ में पाए जाने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प है।