2021 Tata Safari पहुँची डीलरशिप स्टॉक यार्ड, कल होगी लॉन्च

2021-Tata-Safari-5-1.jpg

हाल ही में जल्द ही लॉन्च होने वाली 2021 टाटा सफारी की नई तस्वीरें  सामने आईं है, जो पूरी तरह से इंटीरियर को प्रदर्शित करती हैं

भारत में 2021 टाटा सफारी (2021 Tata Safari) 26 जनवरी को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके पहले टाटा मोटर्स ने इस कार को टाटा ग्रेविटास के रूप में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था, लेकिन कंपनी ने इस कार को अपने लोकप्रिय सफारी ब्रांड के नेमप्लेट के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया है। यह एसयूवी मूलरूप से टाटा हैरियर (Tata Harrier) का तीन पंक्ति वाला एडिशन है।

हाल ही में इस एसयूवी की लॉन्च से पहले कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इस कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर की झलक देखने को मिलती हैं। फ्रंट की बात करें तो नई सफारी अपने डोनर मॉडल हैरियर की तरह दिखती है, लेकिन दोनों एसयूवी को अलग करने के लिए टाटा ने फ्रंट में क्रोम लगाया है, जिसमें प्रीमियम टच भी देखा जा सकता है और यह काफी शानदार लग रही है। दोनों कारों का व्हीलबेस समान है लेकिन तीसरी-पंक्ति को समायोजित करने के लिए लंबाई को 63 मिमी तक बढ़ाया गया है।

एसयूवी का रियर प्रोफाइल नई टेल लाइट्स और यूनिक डी-पिलर डिज़ाइन के साथ हैरियर से थोड़ा अलग दिखने में मदद करती है, जबकि इंटीरियर समान है। हालांकि सफारी में डैशबोर्ड पर ऐश वुड ट्रिम (Ash wood trim) के साथ ऑयस्टर व्हाइट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। हालांकि फ़्लोर कंसोल पर कुछ अंतर हैं, सफारी में ई-पार्किंग ब्रेक और ऑटो-होल्ड फंक्शन मिलता है।

टाटा मोटर्स नई सफारी को 6-सीटर और 7-सीटर के साथ दो विकल्पों में पेश करेगी, जहां मध्य-पंक्ति को 6-सीटर एडिशन के लिए व्यक्तिगत आर्म रेस्ट के साथ कैप्टन सीटें मिलेंगी, जबकि 7-सीटर एडिशन के बीच में बेंच सीट देखने को मिलेगी। तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सी-पिलर पर माउंटेड एसी वेंट को दिया गया है।

उम्मीद है कि एसयूवी पावर्ड टेलगेट के साथ भी आएगी। तस्वीरों में एसयूवी के साथ एक बड़ा पैनारेमिक सनरूफ भी देखने को मिलता है, जबकि अलर्ट और नोटिफिकेशन, हेल्थ चेक, ओवर द एयर अपडेट, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी और रिमोट कमांड जैसे फीचर्स भी कनेक्टेड फीचर्स के रूप में पेश किए जाएंगे।

पावर की बात करें तो टाटा सफारी, हैरियर के साथ अपना इंजन साझा करेगी और इसे 2.0-लीटर Kryotec टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क जेनरेट करती है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

कीमत की बात करें तो नई टाटा सफारी अपने डोनर मॉडल हैरियर की तुलना में 1 या 2 लाख रूपए ज्यादा महंगी हो सकती है और इसकी कीमत 14 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। हालांकि कीमतों का खुलासा लॉन्च के साथ ही होगा, जबकि इसकी बुकिंग भी 26 जनवरी को लॉन्च के साथ ही शुरू होंगी।