भारत में टाटा सफारी गोल्ड एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 21.89 लाख रुपए

Tata Safari Gold Edition

टाटा सफारी गोल्ड एडिशन का प्रदर्शन अगले कुछ दिनों में शुरू होने जा रहे आईपीएल में दुबई में होगा और यह भारतीय खरीददारों के लिए व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड के साथ दो कलर में उपलब्ध होगी

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी को पेश किया था, जो कि देश में लोकप्रिय एसयूवी बनकर उभरी है। अब कंपनी ने सफारी के गोल्ड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 21.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। वास्तव में सफारी गोल्ड एडिशन को अगले कुछ दिनों में शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रदर्शित किया जाएगा।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि टाटा सफारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अधिकारिक पार्टनर है और इसके दूसरे सेशन का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इससे पहले हेल्थ क्राइसिस के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था। कंपनी का कहना है कि मैच में अगर कोई बल्लेबाज छक्का मारता है और वह गेंद प्रदर्शनी के लिए रखी गई सफारी गोल्ड एडिशन के पोडियम में जाती है या इसके प्रचार बोर्ड को छूती है तो टाटा मोटर्स हेल्थ क्राइसिस के दौर में लोगों की चिकित्सा के लिए कार्य कर रही अक्षय पात्र फाउंडेशन को 2 लाख रुपए की राशि का योगदान देगा।

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस एडिशन के साथ आगामी फेस्टिव सीजन के लिए भी तैयार है और गोल्ड एडिशन को सफारी की प्रतिष्ठा को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए कई हाई-टेक सुविधाओं से लैस किया गया है। सफारी गोल्ड एडिशन व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड के साथ दो कलर विकल्प में उपलब्ध है, जो कि इसकी शानदार डिजाइन को और भी आगे बढ़ाने का कार्य करता है।

 Tata Safari Gold Editionसफारी गोल्ड व्हाइट एडिशन में ब्लैक एंड व्हाइट का आश्चर्यजनक कंट्रास्ट प्रदान किया गया है और इसका ब्लैक रूफ पहली नज़र में लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इसमें चमकदार मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश गोल्डेन टोन के साथ प्रीमियमनेस को बढ़ाता है, जबकि ब्लैक गोल्ड अवतार कॉफी बीन से प्रेरित ब्लैक एक्सटीरियर कार के प्रीमियमनेस को फिर से परिभाषित करता है। एक्सटीरियर पर ब्राइट गोल्ड टोन गाड़ी को और भी आकर्षक बना देती है।

इसके इंटीरियर को भी डार्क मार्बल और गोल्डेन कलर का शानदार संयोजन मिलता है। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन के दोनों वेरिएंट में ऑयस्टर व्हाइट डायमंड क्विल्टेड, लेदर सीटें, पहली और दूसरी दोनों पंक्तियों में वेंटिलेशन, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एंड्रॉइड ऑटो और वाईफाई पर ऐप्पल कारप्ले जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ इंटीरियर को और बढ़ाया गया है, जो कि इसे सफारी का सबसे प्रभावशाली एडिशन बना रहा है।

Tata Safari Gold Editionइस अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के हेड-मार्केटिंग विवेक श्रीवत्स ने कहा कि लॉन्च के पांच महीने से भी कम समय में हमारी प्रीमियम फ्लैगशिप एसयूवी सफारी अपने 10,000वें यूनिट के रोलआउट के मील के पत्थर पर पहुंच गई है और आज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। सफारी को हमारे ग्राहकों से अपार प्यार मिला है और इसे ध्यान में रखते हुए हम आज सफारी गोल्ड एडिशन के शुरुआत की घोषणा करते हुए खुश हैं।

वर्तमान में सफारी को रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे, ऑर्कस व्हाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट एडवेंचर के साथ पेश किया जाता है और संभव है कंपनी भविष्य में इसके डार्क एडिशन को पेश करे। वर्तमान में डार्क एडिशन हैरियर, अल्ट्रोज़ और नेक्सन जैसी कारों के साथ उपलब्ध है। सफारी को हैरियर की तरह ही ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस आर्किटेक्चर (ओमेगा) पर विकसित किया गया है, जिसे लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है।

टाटा सफारी 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन से संचालित है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे 6-एयरबैग, पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि के साथ पेश किया जाता है।